ऋषिकेश:
उत्तम कुमार
एम्स ऋषिकेश के अजीबोगरीब फरमान मरीजों के लिये मुसीबत सबब बना हुआ है ।एम्स ऋषिकेश मे कैशलेस मे 10 रूपये और नगद धनराशि मे 50 रूपये ओपीडी पर्चा शुल्क का फरमान जारी कर दिया है । वहीं निरक्षर लोगों के लिये यह फरमान मुसीबत का सबब बना है । वहीं एम्स ऋषिकेश मे हर वर्ग का सस्ते इलाज के लिये मरीज आता है । वहीं एम्स प्रशासन डिजीटल मोड की आड मे मरीजों से अधिक शुल्क ले रही है । जहां एम्स सस्ते इलाज का प्रचार प्रसार कर रही है । वहीं ऐसा लगता है सिर्फ दिखावा कर रही है क्योंकि पूर्व मे एम्स ने शुल्क वृद्धि की थी ।लेकिन लोगों के विरोध के चलते एम्स प्रशासन को शुल्क वृद्धि का फैसला वापस लेना पडा ।अब लगता है ।एम्स प्रशासन शुल्क वृद्धि के नये नये तरीके ढूँढ रही है । जिसमें एम्स फिर डिजीटल मोड की आड मे ओपीडी पर्चा शुल्क मे बढोत्तरी कर दी है । जिससे मरीजों को नगद राशि से पर्चा बनवाने पर अधिक खर्चा करना पडेगा ।
एक टिप्पणी भेजें