Halloween party ideas 2015

श्यामपुर /ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

एन डी एस पब्लिक स्कूल ,श्यामपुर के नववर्ष का छात्र अलंकरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हो गया। छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव में देवेन्द्र व गौरांगी स्कूल कप्तान बनाये गए। प्रधानाचार्य लालिथा कृष्णस्वामी ने नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्यामपुर के निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल के नए सत्र के लिए छात्र प्रतिनिधियो का चुनाव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के धूमधाम से सम्पन्न हुआ।   देवेन्द्र व गौरांगी स्कूल कप्तान व हर्ष चौहान व राशिका मनचन्दा उपकप्तान निर्वाचित किये गए। धुर्व हॉउस से  सत्यम चौधरी व स्नेहा पैन्यूली एकलव्य सदन से आदित्य शंकर व इशू यादव अभिमन्यु सदन से अभिषेक भट्ट व मेघा नचिकेता सदन से विभु अग्रवाल व व्रन्दा रावल कैप्टन निर्वाचित हुए।  धुर्व सदन के हाउस  स्पोर्ट कैप्टन आकाश भंडारी यतिक  सिंह  प्रिफ़ेक्ट  अजय भंडारी  अनीश कुलियाल बने। एकलव्य सदन से हॉउस स्पोर्ट्स कैप्टन विवेक नोटियाल अक्षिता राजभर प्रिफ़ेक्ट सचिन चमोली परिधि रावत चुने गये। अभिमन्यु सदन से हॉउसस्पोर्ट्स कैप्टन अमर नेगी अंकित राणा  प्रिफ़ेक्ट कोणार्क गैरोला  शिखा जखमोला नचिकेता सदन के हाउस स्पोट्र्स कैप्टन शशांक राणा वर्तिका खत्री प्रिफ़ेक्ट आभाष रावत सिमरन थपलियाल  चुने गए। विद्यालय प्रधानाचर्या ललिथा कृष्णस्वामी ने नवनिर्वाचित छात्र पर्तिनिधियो को उनके उत्तरदायित्व का निर्वहन कर्तव्य निष्ठां व पूर्ण ईमानदारी से करने के  संकल्प के साथ बैच प्रदान कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने सन्त जोध सिंह जी महाराज का विद्यार्थियो के लिए देश एवं मानव सेवा का सन्देश  भी पड़कर सुनाया। कहा की सभ्य समाज के निर्माण में गुणवत्तापरक  शिक्षा को जीवन में अपनाने का भी सन्देश दिया। उन्होंने नवनिर्वाचित  छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाये देते हुऐ अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने  को कहा। इस अवसर पर नीरू अरोड़ा, वी के राजभर ,चेतन थपलियाल, सुषमा रॉय  मनोहर रावत,  मनीषा मन्जुल, नीरजा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे  कार्यक्रम का सञ्चालन पिर्या चावला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.