गौचर आईटीबीपी के समीप दुर्घटनाग्रस्त बाहन के गम्भीर घायलों को
रुद्र्रप्रयाग जिला अस्पताल में लाया गया। आटीबीपी के बाहनों के जरिये 7
गम्भीर घायलों को उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रैफर किया गया। तो अन्य
मामूली घायलों को उपचार के बाद उन्हें छुट्ी दे दी गयी। जिला अस्पताल में
सीटी स्केन की सुविधा ना होने के कारण घायलों को रैफर किया गया।
उत्तराखंड के लिए शनिवार सुबह काफी बुरी रही। यहां एक हादसे में चारधाम यात्रा पर जा रहे 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही बस की गौचर में आईटीबीपी के पास एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे एक पेड़ पर जा कर अटक गई, जिससे बस नीचे खाई में गिरने से बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि इस भिड़ंत में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में सवार सभी यात्री राजस्थान के बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। गंभीर रुप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है, कुछ घायलों का इलाज आईटीबीपी के अस्पताल में चल रहा है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें