आज कोटी कालोनी में कैबिनेट बैठक, फ्लोटिंग मरीना में होगी बैठक
लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले, प्रतापनगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को बंधी उम्मीद
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री पहुंचेगे सबसे पहले टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे
नई टिहरी;
मुकेश रतूड़ी
टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में फ्लोटिंग मरीना में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक की जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 8.50 बजे हेलीकॉप्टर से कोटी कालोनी पहुंचेंगे। 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक कैबिनेट बैठक चलेगी। डीएम सोनिका और एसएसपी बिमला गुंज्याल ने फ्लोटिंग मरीना में होने वाली मंत्री मंडल बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कैबिनेट बैठक के मध्यनजर फ्लोटिंग मरीना ( रेस्टोरेंट ) को विशेष तौर पर फूलों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। बैठक मरीना के अंदर होगी। बोट पर सवार होकर सीएम और मंत्री मंडल के सदस्य फ्लोटिंग मरीना तक पहुंंचेगे। जिला प्रशासन ने चार बोटों का विशेष इंतजाम किया है। अस्थायी हेलीपैड भी बनकर तैयार हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक साथ हेलीकॉप्टर से 8.50 बजे कोटी कालोनी पहुंचेंगे। सीएम सबसे पहले 25 से 27 मई तक आयोजित होने वाले टिहरी महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 11 बजे से एक बजे तक फ्लोटिंग मरीना पर कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बाईकार कोटी कालोनी पहुंचेगे।
बुधवार को कोटी कालोनी में आहुत होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। डीएम सोनिका और एसएसपी विमला गुंज्याल ने मंगलवार को कोटी कालोनी में जाकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बने हेलीपैड़, पार्किंग स्थल, बार्ज बोट और फ्लोटिंग मरीना का भी जायजा लिया। डीएम सोनिका ने बताया कि बैठक के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने एसडीएम सदर और टाडा के एसीईओ चतर सिंह चौहान को झील की ओर जाने वाले रास्ते, फ्लोटिंग जेटी, बोट्स को सुव्यस्थित रखने के निर्देश दिए। डीएम ने ईई लोनिवि केएस नेगी को बार्ज बोट और मरीना की सजावट करने, उसमें साफ-सफाई व्यवस्था बनाने, फर्नीचर आदि को ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि फ्लोटिंग मरीना के भीतर मंत्रीमंडल की बैठक होगी जबकि छत के ऊपर प्रेस ब्रीफिंग प्वाइंट बनाया गया है। उन्होंने ईई लोनिवि को मरीना के छत पर जरूरी कुर्सियां और माईक सेट लगाने को कहा। बताया गया कि छत के ऊपर 36 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें मीडिया कर्मियों के अलावा सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। डीएम ने बताया कि सीएम और मंत्रियों के भोजन के लिए एडीबी के नव निर्मित थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई है। कहा कि करीब 11 बजे से बैठक शुरू होगी। डीएम ने झील वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग करने, जेटी को साफ रखने के भी निर्देश दिए। एसएसपी विमला गुंज्याल ने बताया कि फ्लोटिंग मरीना में केवल वीवीआईपी लोगों की एंट्री होगी। मीडिया के अलावा कोई अन्य व्यक्ति वहां नहीं जा सकेगा। मीडिया ब्रीफ के लिए छत का स्थान आरक्षित किया गया है। उन्होंने जिला सूचनाधिकारी से मीडिया की लिस्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। मीडिया के लिए जिला प्रशासन पास जारी करेगा। बताया कि मरीना के आसपास आठ अतिरिक्त बोट खड़ी रहेंगी जिसमें सुरक्षा कर्मी और अन्य वीआईपी लोग सवार रहेंगे। इसके अलावा जल पुलिस और 108 बोट सेवा भी वहां तैनात रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है। कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। इस मौके पर जिला साहसिक खेल अधिकारी एसएस राणा, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा भी मौजूद थे।
टिहरी जिले के कोटीकालोनी में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक से जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी। टिहरी बांध की विशाल झील में साहसिक पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी।
मंत्रीमंडल की बैठक के साथ ही कोटी में 25 मई से शुरू हो रहे तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव से निश्चित ही टिहरी झील विश्व पर्यटन मानचित्र पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी।
भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिले में पहली बार हो रही कैबिनेट बैठक से निश्चित ही जिले को फायदा मिलेगा। भाजपा सरकार कोटीकालोनी में पर्यटन विकास के लिए कटिबद्ध है। इसलिए प्रदेश सरकार ने कोटी में कैबिनेट बैठक कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि टिहरी में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और साहसिक खेल अकादमी के संचालन सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा की सरकार ने केंद्र सरकार को तीन सौ करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को निश्चित ही स्वीकृति मिलेगी और कोटी विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। झील के पास मंत्रीमंडल की बैठक से २५ से २७ मई तक आयोजित टिहरी महोत्सव में भी देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि आज १६ मई को पार्टी कार्यकर्ता कोटी में सीएम और कैबिनेट का स्वागत करेंगे।
पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ओर से बुधवार को टिहरी झील में राज्य कैबिनेट की बैठक आहूत करने की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 2016 में वह भी टिहरी में कैबिनेट बैठक करवाना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्य ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कैबिनेट से टिहरी बांध की झील से लेकर जिले के लिए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की अपेक्षा जताई है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बुधवार को टिहरी में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में बांध प्रभावित उप्पू तल्ला, नंदगांव, उठड़, पिपोला, भटकंडा, मदननेगी, रैका गांव का पुनर्वास, टिहरी बांध से मिलने वाले 12 फीसदी रॉयल्टी का 50 फीसदी बजट टिहरी के विकास में खर्च करने, हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों को लागू कर बांध प्रभावितों, विस्थापितों से पानी, बिजली और सीवर शुल्क न लेने, भिलंगना, जाखणीधार, चंबा को ओबीसी में शामिल करने, खांडखाल से नई टिहरी, पूर्व में स्वीकृत कद्दूखाल से सुरकंडा रोपवे का निर्माण शुरू करवाने, अंजनीसैंण से चंद्रबदनी तक रोपवे की स्वीकृति, टिहरी में मेडिकल कालेज खोलने समेत 13 सूत्रीय समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
.png)
एक टिप्पणी भेजें