नई टिहरी;
टिहरी में आज कैबिनेट बैठक को ले कर टिहरी प्रतापनगर के लोगो मे उत्साह है ।इस मौके पर पूर्ब पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि टिहरी झील में हो रही कैबिनेट बैठक का वे स्वागत कड़तें है और
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत को बधाई भी देना चाहतें है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री और टिहरी विधायक होने के नाते उनके द्वारा भी झील में कैबिनेट बैठक करवाने को लेकर भरसक प्रयास किया गया था, अक्टूबर 2016 को कैबिनेट बैठक भी तय हो चुकी थी, लेकिन उस वक्त टिहरी के एक अप्रवासी नेता जो कि पार्टी संघठन में प्रभावशाली पद पर थे, उनके भारी विरोध और सरकार तथा पार्टी की अंदरुनी खींचतान की भेंट वह बैठक चढ़ गयी, आज भी अगर वे इस बैठक को बेवजह बता रहे हैं तो मुझे इस पर कुछ नही कहना है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्तमान सरकार टिहरी के हितों में फैसले लेगी, पूर्व के जो विकास कार्य टिहरी झील में हुए हैं उन्हें आगे बढ़ाने का काम होगा, यहाँ के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाये जाएंगे, टिहरी बाँध विस्थापितों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान जाएगा।
इस मौके पर पूर्ब विधानसभा प्रत्याशी विजयपाल रावत ने खुसी जाहिर की साथ ही कहा कि हमे उमीद जताई कि प्रतापनगर विधानसभा के लोगो के लिए ये कैबिनेट बैठक ऐतिहासिक हो उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर भी नीति बनाये
साथ ही 415 परिवार जो कई वर्षों से बिस्थापन की मांग कर रहे उनके लिए भी योजना बनाएं।
प्रतापनगर युवा मोर्चा सयोजक मुलायम सिंह रावत ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन पलायन को रोक सकता है प्रतपनागर में प्रति दिन 2 परिवार पलायन कर रहा है वंहा पर होमस्टे पर्यटक विलेज जैसे कार्यक्रमो को तेजी से चलने की जरूरत है साथ ही उन्होंने डोबरा चांटी पुल तय सीमा पर पूरा हो इस पर भी सरकार फोकस करे।। उन्होंने किशोर उपाध्याय की बयान पर कहा कि आज पहाड़ की बात कर रहे लेकिन जब टिहरी में कांग्रेस सरकार के दौरान कैबिनेट होने वाली थी तब आपने ही उस बैठक को रुकवाया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें