Halloween party ideas 2015

प्रतापनगर/ टिहरी  गढ़वाल;


बाघों के हमले से त्रस्त हो चुके प्रतापनगर ढुंग मंदार क्षेत्र के  के लोगों ने  मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि अलग अलग गांव में बाघ के हमलों से स्पष्ट हो रहा  है, अब बाघ  आदमखोर बन चुका है । अतः उसको पकड़ने के लिए कार्यवाही शीघ्र की जाये।
कल शाम कस्तल गांव की 55 वर्षीय महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया महिला  के शव का वर्णन करना अत्यंत कठिन है,इस ह्रदय विदारक  घटना ने  अंदर तक झिंझोड़ कर रख दिया है । महिला की पहचान सिर्फ कपङों से  हो पायी है। सारा शरीर तो उस आदमखोर ने कतरा कतरा कर दिया है ।  लोग डर के मारे , घर में ही घुसे रहे, परंतु  शासन- प्रशासन को कोई सुध नहीं है.
सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र बरवाण  ने बताया कि  यहां एक  नही , लगतार घटनाये हो रही है। कभी बाघ  बच्चो को निवाला बना रहा है  कभी बड़ों को ।  जिससे गांव में दहशत का माहौल बना  हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नरभक्षी  बाघो को,  दूर जंगलों में ले जाने के लिये उपाय करने चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.