श्यामुपर
उत्तम कुमार
:उत्तराखण्ड पैरावैटनरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री कार्यालय मे पहुंचे पैरावैटनरी ने तीन सूत्रीय माँगो को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार को ज्ञापन सौपा ।
पैरावैटनरी एसोसिएशन ने सौपे गये ज्ञापन मे कहा कि पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता विषम परिस्थितियों मे भी अति दुगम क्षेत्रों मे 24 घण्टे किसानों के घरो फर जाकर सेवा उपलब्ध करवाते है । वहीं पैरावैटनरी पर कोई भी सरकारी व्यय खर्च नहीं होता है ।
पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को कृत्रिम गर्भाधान,प्राथिमक पशु चिकित्सा,पशु गणना,टीकाकरण एव दुग्ध उत्पादन को बढाने के लिये योग्यता के आधार पर सरकारी संस्था द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया ।
जिसमें प्रदेश मे 800 पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता कार्यरत है ।जिसमे पैरावैटनरी एसोसिएशन ने पैरावैटनरी द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधन केन्द्रों को प्रतिमाह मानदेय ,पशुपालन सहायक के रिक्त पदो पर पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को अग्रिम अंक,पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को प्राथमिक चिकित्सा का तीन माह का प्रशिक्षण ,सामूहिक बीमा आदि माँगो को रखा । ज्ञापन देने वालो मे सुघेश कुमार चौहान,बी सी पाठक ,कुन्दन सिंह बोहरा, विकास चौधरी,कुलदीप रस्तौगी ,विकास चौधरी,रणवीर पोखरियाल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें