Halloween party ideas 2015

रुद्र्रप्रयाग;
भूपेंद्र भंडारी

सूबे के उच्चशिक्षा मंत्री डा0 धनसिंह रावत सोमबार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे ,जहां उन्होने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों के साथ संवाद भी स्थापित किये। उन्होने महाविद्यालय की समस्त ब्यवस्थाओं को तत्काल सुधारते हुए आदर्श महाविद्यालय बनाने का आश्वासन दिया।
बडी बात यह रही कि महाविद्यालय के छात्र संवाद कार्यक्रम में भी भाजपाइयों की भीड कुसिंर्या कब्जाने में लगी रही, और छात्र खड़े रहे।।
छात्रा  सृष्टि जगवाण  और रोशन झा का कहना है कि वास्तव में जनपद मुख्यालय पर हाने के बावजूद भी, राजकीय महाविद्यालय के हालात अभी भी दयनीय हैं, यहां ना तो  विद्यार्थियों के पढ़ने  के लिए पर्याप्त कमरे और ना ही तमाम  सुविधाएं। 

विद्यालय के प्राचार्य  डा0वीके खाली भी स्वीकारते हैं कि संसाधनों के अभाव में महाविद्यालय प्राथमिक विद्यालय की तरह लग रहा है जिससे ब्यवस्थाएं बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। 
वहीं महाविद्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्याालय को आदर्श महाविद्यालय बनाने का दावा तो कर दिया है और लम्बी चौड़ी घोषणाएं भी कर दी हैं ।

मुख्यालय पर स्थित हाने के बावजूद भी महाविद्यालय की बदतर स्थित है जिसके चलते यहां लगातार छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। ऐसे में कई बार यहां सूबे के कई मंत्री व मुख्यमंत्री घोषणाएं तो कर चुके हैं मगर हालत आज भी आश्वासनों से आगे नहीं बढ़ पाये है। अब देखना यह होगा कि डा0 धन सिंह रावत का यह दौरा शिक्षा के इस मंदिर को कितना संवार पाता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.