छिददरवाला:
उत्तम सिंह
साहबनगर रोड ,छिद्दरवाला में शर्मा डेरी के समीप गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रुदालु को शीतल पेयजल वितरण किया गया । स्थानीय ग्रामीणों ने दिनभर शीतल पेयजल का वितरण कर श्रुदालु की सेवा की । जिसमें बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने स्थानीय ग्रामीणो की प्रशंसा की । श्रुदालु ने शीतल पेयजल वितरण को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया । जिसमें अतुल शर्मा, जगत बगियाल सुरेंद्र बगियाल ,फूल सिंह बगियाल ,भगत बगियाल,अमित सैनी,सुशील बगियाल, नारायण ठाकुरी ,दिवाकर कोठारी आदि लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें