Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

क्षेत्र के एकमात्र राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में कल रात कुछ नकाबपोशों ने घुसकर तोड़ फोड़ की और फाइलें खंगाली।
दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में आजकल परीक्षा चल रही है। उम्मीद जताई जा रही थी   कि परीक्षा प्रश्न पत्रों की खोज में कुछ नकाबपोश कल रात कॉलेज के अंदर सेंध लगा गए।  ऐसा भी माना जा रहा था कि  शायद, उन्होंने  प्रश्नपत्रों की   खोज में कॉलेज का रुख किया। छानबीन करने के दौरान  उन्होंने तोड़ फोड़ भी की और कुछ अलमारियों के ताले भी टूटे पाये गए। परंतु, ।।हालांकि नकाबपोशों की ,ये करतूत कॉलेज में लगे सी सी टीवी कैमरों में साफ दिखाई पड़ रही है कि उन्हें खाली हाथ वहां से जाना पड़ा। फिर भी कॉलेज की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि ऐसा नहीं लगता है कि वे कि नकाबपोश प्रश्नन पत्रों की  खोज में ही आये थे क्योोंकि
 इतना अंदाज़ तो   उन्हें   जरूर रहा होगा कि  प्रश्नपत्रों के लीक  होने पर विश्विद्यालय समस्त केंद्रों पर परीक्षा निरस्त  कर देगा।  
कॉलेज के मीडिया प्रभारी और परीक्षा संचालक डॉ तलवाड़ का कहना है कि ऐसा लगता है कि कॉलेज को परीक्षा के समय बदनाम करने का प्रयास किया गया है। 

पुलिस सीसी टीवी की फुटेज देखकर उचित कार्यवाही करेगी। 
परीक्षा के समय , विद्यालय को पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मिलने के  आदेश होने के बावजूद ऐसी घटना होना अत्यंत शर्मनाक है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.