उत्तरकाशी ;
दिलीप कुमार
दिल्ली- यमुनोत्री राष्टीय राजमार्ग पर एक टेम्पो ट्रेवल बिल्ला नौगांव में अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे 11 लोग सवाार थे ।
दिल्ली- यमुनोत्री राष्टीय राजमार्ग पर एक टेम्पो ट्रेवल बिल्ला नौगांव में अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे 11 लोग सवाार थे ।
गाड़ी का नम्बर pb01b5689 है। श्रद्धालु सुरक्षित बताये जा रहे है। सभी घायलों को नौगावँ अस्पताल पहुंचाया गया है।
सभी यात्री हरिद्वार से यमुनोत्री धाम को जा रहे थे और सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के है रहने वाले है ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें