श्यामुपर/ऋषिकेश :
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ । श्यामुपर क्षेत्र के विघालय का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन रहा । वहीं विवेका एकेडमी की हाईस्कूल की छात्रा सृष्टि रयाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट मे 9 वाँ स्थान एव इण्टर की छात्रा मेघा चौहान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट मे 22 वाँ स्थान प्राप्त किया । राजकीय इण्टर कालेज छिददरवाला की हाईस्कूल की छात्रा दीप्ति बिष्ट ने 91 प्रतिशत एव इण्टर की छात्रा राखी पाल 85 प्रतिशत अंको के साथ विघालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय की छात्रा सोनिया कैन्तुरा ने 84 प्रतिशत अंको के साथ विघालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ । श्यामुपर क्षेत्र के विघालय का बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन रहा । वहीं विवेका एकेडमी की हाईस्कूल की छात्रा सृष्टि रयाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट मे 9 वाँ स्थान एव इण्टर की छात्रा मेघा चौहान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट मे 22 वाँ स्थान प्राप्त किया । राजकीय इण्टर कालेज छिददरवाला की हाईस्कूल की छात्रा दीप्ति बिष्ट ने 91 प्रतिशत एव इण्टर की छात्रा राखी पाल 85 प्रतिशत अंको के साथ विघालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय की छात्रा सोनिया कैन्तुरा ने 84 प्रतिशत अंको के साथ विघालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
राजकीय इंटर कॉलेज छिददवाला ने भी इस बार अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट हाई स्कूल और इंटर का 90% से ऊपर --
टापर 91% अंक प्राप्त किये , दीप्ति बिष्ट सुपुत्री सज्जन सिंह बिष्ट रही
प्रथम स्थान पर 84%अंक कुमारी सोनिया सुपुत्री श्री राजेंद्र सिंह कैंतुरा
द्वितीय स्थान 79'8%अंक कुमारी सिमरन सुपुत्री स्वर्गीय श्री सरताज सिंह रावत।
तृतीय स्थान पर 79 % अंक लेकर कुमारी रूपा सुपुत्री श्री कृपाल सिंह पवार रही
सभी बच्चों को बधाई बधाई और खास करके स्कूल की सभी अध्यापिकाएं बधाई के पात्र हैं कि जिन्होंने हमारे ग्राम सभा के इस कन्या स्कूल को एक मॉडल स्कूल बनाया
एक टिप्पणी भेजें