Halloween party ideas 2015

नई दिल्ली :



हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल के अंशुल ने 99% अंकों के साथ शहर मे अपने नाम का डंका बजाया। अंशुल के इतिहास में 100 अंक हैं। हिंदी में भी 100 अंक हैं। अर्थशास्त्र में 99, भूगोल में भी 99 और अंग्रेजी में 97 अंक हैं। अंशुल के पिता अरविंद कुमार नैनीताल के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं.


   सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन शनिवार को 12वीं का परिणाम (सीबीएसई रिजल्ट 2018) जारी कर दिया है। लंबे समय से 12वीं के छात्र रिजल्ट (सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2018) का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। हालांकि पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि 30 मई को परिणाम जारी होगा, लेकिन बोर्ड ने चार दिन पहले (शनिवार 26 मई) ही 12.30 बजे जारी कर दिया। 
यह परिणाम छात्र सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://cbse.examresults.net/
और http://cbseresults.nic.in/ पर चेक कर सकेंगे।
इस साल सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द भी की गई थीं। जिसकी वजह से परीक्षा कराने में देरी हुई थी। इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं जिसमें 10वीं के एग्जाम में 16,85, 000 बैठे थे जबकि 12वीं के एग्जाम में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे।
टॉप 10 में लड़कियों ने मारी बाजी…
जानकारी के मुताबकि, मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। मेघना स्टेप बाय स्टेप स्कूल गौतमबुद्धनगर की स्टूडेंट हैं। वहीं गाजयिाबाद की अनुष्का चंद्रा (498) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जयपुर के रहने वाले चाहत बोधराज (497) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
 टॉप 10 की बात करें, तो 7 लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछली बार सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 82 फीसदी रहा था।



सिंथिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा आकांक्षा पाण्डे ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया। आकांक्षा ने इंग्लिश में 95, हिन्दी में 100, फिजिक्स में 60, कैमेस्ट्री में 65 और बॉयलॉजी में 67 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता कैलाश चन्द्र पाण्डे और माँ प्रभा पाण्डे की परवरिश और विद्यालय के गुरूजनों को दिया। आकांक्षा की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र रौतेला समेत विद्यालय के गुरूजनों ने शुभकामनाएं दी हैं।


सेंट पॉल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पूजा तिवारी ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, रोहित सिंह और श्वेता चौहान ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और हरीश रावत ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

गुरू तेगबहादुर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रोहन कुमार ने 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला , भूपेंदर सिंह ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, तसुन पाल ने 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्राओं में अनीशा नेगी ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और टीचिंग स्टॉफ ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बियरशिबा स्कूल में अनुकृति बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। अनुकृति ने अपनी सफलता के श्रेय पिता केएस बिष्ट और माँ दुर्गा बिष्ट के साथ-साथ गुरूजनों को दिया है। अनुकृति ने फिजिक्स में 91, मैथ में 95, कैमेस्ट्री में 95, फिजिकल में 98 अंक प्राप्त किये हैं। अनुकृति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर भविष्य निर्माण की ठानी है। वहीं मधुलिका नेगी ने 93.2 प्रतिशत और वैष्णवी जलाल ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस मेहरा ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल में विज्ञान वर्ग में हिमांशु जोशी और मेधा जोशी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, शुभम नेगी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, दीक्षा मेहता ने 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त दिपेश भट्ट 93 प्रतिशत, गौरव जोशी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में चांदनी मेहता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और निदेशक वीबी नैनवाल, प्रधानाचार्य जेपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मनीष नैनवाल, नवीन काण्डपाल, एकता शाह, कमल आर्या, ओपी कपूर, डॉली श्रीवास्तव समेत विद्यालय के टीचिंग स्टॉफ ने बधाई दी हैं।
 
    

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.