Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;




 हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउन्ड से स्थानीय निवासी द्वारा काफी समय से धुआं व प्रदूषण की शिकायत पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ टंªचिंग ग्राउन्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि वे कूडा निस्तारण क्षेत्र में लगी आग को बुझाये व बदबू व प्रदूषण के निस्तारण हेतु कूडा निस्तारण क्षेत्र में मिट्टी डलवाना सनिश्चित करे। उन्होने यह भी कहा कि कूडा निस्तारण क्षेत्र मे दवाओं का छिडकाव नियमित कराना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में बदबू ना हो।


जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान स्थानीय जनता को बताया कि उन्हे धुवें व प्रदूषण से शीघ्र निजात दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि ट्रंचिग ग्राउन्ड हेतु भूमि स्वीकृति का कार्य तेजी से हो रहा है, उसके उपरान्त ही धुवां, बदबू, प्रदूषण आदि से स्थायी स्थायी समाधान मिल सकेगा। उन्होने क्षेत्रीय जनता द्वारा सैलेटर हाउस की गन्दगी से भी क्षेत्र में प्रदूषण होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को स्लॉटर हाउस की सफाई करने के साथ ही दवाओ का छिडकाव करानेे के निर्देश नगर आयुक्त को मौके पर दिये। 
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तीनपानी में आईएसबीटी हेतु प्रस्तावित भूमि स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने भूमि को उपयुक्त बताते हुये, सम्भागीय परिवहन अधिकारी व क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देश दिये कि आईएसबीटी के साथ ही रोडवेज क्षेत्रीय वर्कशाप एवं हल्द्वानी डिपो वर्कशाप हेतु भी 5 हेक्टेअर भूमि का  प्रस्ताव आईएसबीटी तीनपानी के साथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय वर्कशाप रोडवेज काठगोदाम व हल्द्वानी डिपो वर्कशाप तिकोनियां को आईएसबीटी मे विस्थापित करने के उपरान्त इन दोनो स्थानो पर मल्टीस्टोरी पार्किग आदि बनायी जायेगी। जिससे हल्द्वानी शहर को पार्किग की सुविधा मिलेगी वही काठगोदाम में मल्टीस्टेारी पार्किग विकसित होने से नैनीताल जाने वाले वाहनों को भी पार्किग की सुविधा मिलेगी भविष्य में काठगोदाम पार्किग विकसित होने पर वहां से पर्यटको को सुव्यवस्थित शटल सेवा द्वारा नैनीताल से लाया व ले जाया सकेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, नगर आयुक्त चन्द्रसिह मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, आरटीओ राजीव मेहरा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज अनूप रावत,उप प्रभागीय वनाधिकारी धु्रव मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र चैहान आदि मौजूद थें  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.