Halloween party ideas 2015


उरामनगर;

त्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम मे  लड़कियों का रहा कब्जा  । माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल का परिणाम 74.57 प्रतशत व इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा। हाईस्कूल में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 फीसद अंक के साथ और नानकमत्ता के रोहित जोशी ने 98 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है, जबकि इंटर में जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.4 फीसद अंक के साथ टॉप किया। इंटर में खटीमा के सचिन चन्द्र ने 97.40 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है।

इस बार इंटर की परीक्षा पांच मार्च तथा हाईस्कूल की परीक्षा छह मार्च से शुरू हुई थी, जो 27 मार्च तक चली थी। दोनों परीक्षाओं में कुल 2,81,826 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें हाईस्कूल के 1,32381 व इंटर के 1,49445 परीक्षार्थी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.