हरिद्वार ;
सहारनपुर में 48 घंटे बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल होते ही सहारनपुर से सटे उत्तराखंड के जिले हरिद्वार में दूरसंचार सेवाओं पर रोक लगा दी गई।
सहारनपुर के बाद अब हरिद्वार में इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गई हैं। गढ़वाल मंडल के आयुक्त की ओर से प्राइवेट और सरकारी सेलुलर प्रदाता कंपनियों के नोडल अधिकारियों को पत्र लिखकर आनन-फानन में हरिद्वार जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के लिए कहा गया है।
गढ़वाल मंडलायुक्त की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन लॉ का पाठ एवं लोक सुरक्षा के कारण हरिद्वार जिले में 11 मई दोपहर 2:30 बजे से 12 मई शाम तक दूरसंचार सेवाएं बंद रखी जाएंगी।
बता दें कि दरअसल हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई एक हत्या के बाद प्रशासन ने ऐतियात के तौर पर ये कदम उठाया।
क्योंकि घटना के बाद ,हरिद्वार जिले में तरह तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी और जातीय खाई खोदने की कोशिश की जा रही थी। इसी के मद्देनजर माहौल को देखते हुए हरिद्वार जिले में इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं।
.png)
एक टिप्पणी भेजें