श्यामपुर/ ऋषिकेश:
उत्तम कुमार
साहबनगर एव जोगीवाला माफी के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे कहा कि साहबनगर एवं जोगीवाला माफी एवं सम्पर्क मार्ग मे सडक के दोनो तरफ बनी निकासी निकासी नहर को कुछ लोगो ने कर बन्द कर दिया गया है । सम्पर्क मार्ग के दोनो तरफ निकासी नहर बन्द होने से घरो से निकले वाला गन्दा पानी सडक पर ही जमा हो रहा है ।वहीं गन्दे पानी का सडक पर जमा होने बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है । ग्रामीणो का कहना है कि निकासी नहर बन्द होने से बरसात के समय यह सम्पर्क मार्ग जलामग्न हो जाता है । वहीं निकासी ना होने से सडको पर जमा गन्दा पानी ग्रामीणो के मुसीबत का बन रहा है । ज्ञापन देने वालो मे राजेंद्र सिंह, मनोज रावत,लेखराज,प्रताप सिंह ,लक्ष्मी,संजय,विजेन्द्र जोशी थे ।
उत्तम कुमार
साहबनगर एव जोगीवाला माफी के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे कहा कि साहबनगर एवं जोगीवाला माफी एवं सम्पर्क मार्ग मे सडक के दोनो तरफ बनी निकासी निकासी नहर को कुछ लोगो ने कर बन्द कर दिया गया है । सम्पर्क मार्ग के दोनो तरफ निकासी नहर बन्द होने से घरो से निकले वाला गन्दा पानी सडक पर ही जमा हो रहा है ।वहीं गन्दे पानी का सडक पर जमा होने बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है । ग्रामीणो का कहना है कि निकासी नहर बन्द होने से बरसात के समय यह सम्पर्क मार्ग जलामग्न हो जाता है । वहीं निकासी ना होने से सडको पर जमा गन्दा पानी ग्रामीणो के मुसीबत का बन रहा है । ज्ञापन देने वालो मे राजेंद्र सिंह, मनोज रावत,लेखराज,प्रताप सिंह ,लक्ष्मी,संजय,विजेन्द्र जोशी थे ।
एक टिप्पणी भेजें