Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय मे कार्यरत एक मात्र फिजिशियन की यात्रा ड्यूटी को निरस्त  करने को लेकर सौपा ज्ञापन           


  ऋषिकेश :
चारधाम यात्रा में सेवाएं देने हेतु, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के एकमात्र फिजिशियन डॉक्टर  को नियुक्त किये जाने  से , स्थानीय  जनता में आक्रोश है.  इसी सन्दर्भ में   ड्यूटी निरस्त करने की  मांग को लेकर गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा राजे नेगी  ने  विधानसभा अध्यक्ष को सौपे ज्ञापन मे कहा  कि पहले ही राजकीय  चिकित्सालय ऋषिकेश में डॉक्टरों की कमी बनी है । अब चिकित्सालय मे तैनात एकमात्र कार्यरत फिजिशियन की चारधाम मे यात्रा ड्यूटी लगाने से  स्वास्थ्य सेवा चरमरा  जायेगी । तीर्थ यात्रियों को भी इधर उधर भटकना पडेगा ।वही ऋषिकेश के  आसपास एव पहाडी क्षेत्रो से आने वाले मरीजों को निजी चिकित्सालयों को जाने मे मजबूर होना पडेगा । वहीं सबसे अधिक परेशानी  गरीब मरीजों को होगी जो सस्ते इलाज के लिये राजकीय चिकित्सालय आते है ।जिसमें  गढवाल सभा ने विधानसभा अध्यक्ष से  राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मे  एकमात्र फिजिशियन की चारधाम यात्रा ड्यूटी को निरस्त करने की माँग की ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.