छिददरवाला/ ऋषिकेश :
(उत्तम सिंह)
छिददरवाला का आशाप्लाट सम्पर्क मार्ग की हालत खस्ताहाल होने से
लोगों को आवाजाही में परेशानी की सामना करना पड रहा है। विकासखंड डोईवाला
के ग्राम छिददरवाला के आशाप्लाट का सम्पर्क मार्ग 2007 मे डामरीकरण हुआ था ।
जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग ने इस सम्पर्क मार्ग की सुध नही ली ।
वही सड़क पर बने गड्ढों बने है । इस सम्पर्क मार्ग मे आसपास के गांव के
लोगों का भी आवगमन रहता है ।वही इस सम्पर्क मार्ग मे दो प्रतिष्ठित
विघालय मे भी है जिसमें सैकड़ो विघार्थी पढते है। वहीं बरसात के समय इस
सम्पर्क मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है । वही सबसे अधिक परेशानी बच्चों
एव वृद्धो को होती है । सम्पर्क मार्ग पर बने गड्ढे से दो पहिये वाहन सवार
चोटिले हो चुके है । ग्रामीण आशा सिंह चौहान ,कल्याण सिंह, बलवन्त
बेन्दवाल, नरेश, हरिराम ,रामचन्द्र पंवार, चन्द्रमोहन राणा ने स्थानीय
प्रशासन से खस्ता हाल सम्पर्क मार्ग शीघ्र बनवाने की मांग की है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें