पुरुषोत्तम भारद्वाज (पोचन भाई ) स्मृति बाक्सिंग
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री व राज्य प्रवक्ता मदन कोशिक
ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल में विजयी खिलाड़ियों को
पुरूस्कार वितरण किये 28 अप्रैल को प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता कल समापन अवसर
तक 350 के लगभग खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ।
मंत्री
श्री मदन कोशिक ने इससे पूर्व पुरुषोत्तम भारद्वाज को श्रधांजलि अर्पित
करते हुए उनको सच्चा समाज सेवी बताया और कहा कि उनकी स्मृति में आयोजित
बॉक्सिंग प्रतियोगिता से जहां खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर
मिलता है वहीँ ऐसे सच्चे समाज सेवियों को स्मरण करने का अवसर
भी मिल जाता है इस अवसर पर प्रतियोगिता के फाइनल मे विजयी रही देहरादून की
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज की टीम को ट्राफी दे कर सम्मानित किया
साथ ही 48 कि ग्रा में विजयी बॉक्सर उदय भारद्वाज को भी ट्राफी देकर सम्मान
किया इस अवसर पर बॉक्सिंग एस्सोसिअशन हरिद्वार के संरक्षक सचिन भारद्वाज
,अध्यक्ष विशाल गर्ग ,भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा सहित खिलाडी
,पदाधिकारी और अतिथिगण मोजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें