Halloween party ideas 2015

पटेलनगर में महिला की हत्या का खुलास
ज्ञात हो कि ,दिनांक 26/27-04-18 की रात्रि समय लगभग 01:30 बजे राजीव जुयाल मार्ग मे सड़क के किनारे लावारिस पड़ी पोटली को खोलकर देखा तो एक पोटली मे एक महिला का शव पड़ा मिला, जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष की थी।
मृतका के चेहरे पर चोट नाखून के निशान व शरीर पर रगड़ के निशान लगे थे। प्रथम दृष्टया देखने पर उक्त महिला की हत्या कर शव को पोटली मे बांधकर फेंका जाना प्रतीत हुआ।
    उक्त अज्ञात महिला के संबंध में कावली रोड शिवनगर में उक्त महिला की शिनाख्त ज्योति के रुप मे हुयी जो कि शिवनगर कालोनी मे बबली के मकान मे किराये पर रहना ज्ञात हुआ।
इस पर पुलिस टीम द्वारा बबली उर्फ शाशिबाला पत्नी ज्ञानवेन्द्र ने फोटो देखकर पहचान करते हुये मृतक महिला का नाम ज्योति पत्नी प्रवीण यादव बताया तथा 03 माह से अपने मकान पर किराये पर रहना बताया। साथ ही यह भी अवगत कराया कि इसका अपने पति प्रवीण से झगड़ा चल रहा था।
दिनांक 26-04-2018 को मुझे यह कह कर गयी थी कि मै अपने पति से किराया लेने जा रही हूं। इसका पति प्रवीण यादव राजीव जुयाल मार्ग रुचिपुरा पटेलनगर मे रहता है जो कि किसी मकान मे चौकीदारी करता है।
ज्योति मूल रुप से बिहार की रहने वाली है ओर लोगो के घरो मे काम करके अपना गुजारा करती है।
इस बात की तस्दीक आस-पास के लोगो द्वारा भी की गयी। पूर्ण तस्दीक के लिये पुलिस टीम द्वारा श्रीमाति शाशिबाला उर्फ बबली पत्नी ज्ञान चन्द निवासी शिवनद्वारा कालोनी, कांवली रोड़ देहरादून तथा आस-पास के लोगो सरोज कुमार राहुल आदि को दून अस्पताल मोर्चरी पर ले जाकर मृतका की शिनाख्त करायी तो मृतका का नाम ज्योति पत्नी प्रवीण कुमार निवासी शिवनगर कालोनी कांवली रोड़ देहरादून के रुप में हुयी। शिनाख्त होने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल राजीव जुयाल मार्ग पर मृतका के पति प्रवीण की तलाश की गयी तो आस-पास के लोगो ने पूछताछ पर जानकारी दी कि जिस स्थान पर मृतका के शव प्राप्त हुआ है उसी स्थान के पास खाली प्लाट पर बने मकान पर प्रवीण रहता है, जिसमे प्रवीण मकान व प्लाट की चौकीदारी करता है।
पुलिस टीम द्वारा तुंरत प्लाट मे दबीश दी गयी तो अन्दर मकान के पिछले हिस्से मे एक व्यक्ति व एक महिला मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर सकपका कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा रोककर पूछताछ की गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीण यादव पुत्र तारणी यादव निवासी मूल बागडोग, थाना नयागांव, जिला बेगूसराय बिहार व महिला ने अपना नाम श्रीमती पूनम पत्नी प्रवीण यादव निवासी रोचीपुरा, राजीव जुयाल मार्ग, थाना पटेलनगर बताया।
पुलिस टीम द्वारा मृतक महिला की फोटो दिखाकर पूछताछ की तो प्रवीण ने सकपकाकर व घबराते हुए पहले मृतक महिला को पहचानने से इंकार कर दिया, शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त प्रवीण ने माफी मांगते हुए बताया की मृतका ज्योति से उसके अवैध संबंध है और ज्योति के द्वारा बार बार शादी करने का दबाव बना रही थी तथा अपने मकान का किराया व अन्य खर्चे के रुपये लेती थी। मेरी पहली बीवी का नाम कंचन है जो बिहार में बेगूसराय में रहती है तथा यहां मेरे साथ अदलखा के यहां किराए पर मेरी दूसरी पत्नी पूनम रहती है। कल रात मृतका ज्योति यहां आई थी और किराया व अन्य खर्चे हेतु मुझसे पैसे मांग रही थी, जिस पर मेरा और ज्योति का झगड़ा हो गया और मैंने जान से मारने की नियत से ज्योति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को कंबल में लपेटकर प्लॉट के बाहर पूनम की मदद से सड़क पर फेंक दिया।
अभियुक्त-  प्रवीण यादव पुत्र तरणी यादव निवासी राजीव जुयाल मार्ग, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून मूल निवासी बागडोग, थाना नयागांव, जिला बेगूसराय, बिहार, उम्र 45 वर्ष और श्रीमती पूनम पत्नी प्रवीण निवासी हाल रोचिपुरा, राजीव जुयाल मार्ग, थाना कोतवाली पटेलनगर, देहरादून को  पुलिस ने पकड़ लिया जिनके कब्जे से मृतका का मोबाइल, मृतका का आधार कार्डऔर मृतका का पर्स बरामद भी हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.