Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;
अवैध खनन में छापा मारकर रेत बरामद किया

दिनांक 28-04-2018 को समय 12.55 P.M पर सुनील गैरोला प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं स्टाफ द्वारा नियमित गस्त के दौरान पाल स्टोन क्रेशर हल्दूचौड़ के समीप वाहन संख्या UK06CA-2008 को उपखनिज की  जांच हेतु रोका गया वाहन चालक द्वारा वाहन मैं लदे उपखनिज से संबंधित कोई भी वैध अभिलेख नहीं दिखाए गए वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 150 कुंतल रेता पाया गया उक्त वाहन को अवैध खनन प्रकरण में संलिप्त पाते हुए अपनी अभिरक्षा में लेकर मय उपखनिज लदा सहित चिड़ियाघर जू एंड सफारी गोलापार हल्द्वानी परिसर में दाखिल कर विधिक कार्यवाही हेतु वन क्षेत्राधिकारी गोला राजि को सुपुर्द कर दिया गया है
टीम में सुरक्षा दल प्रभारी श्री सुनील गैरोला, श्री दीवान सिंह रौतेला  श्री देवी प्रसाद बडोला वन दरोगा, अमर सिंह बिष्ट, राजेंद्र पालीवाल, जयदीप जोशी, संजय कुमार वन आरक्षी, मनोज डसीला शामिल थे।

हल्द्वानी ;

गंदे नाले का पानी खेत मे आने से  फसल चौपट, मुआवजा मिलेगा

क्षेत्र पंचायत बैठक हल्द्वानी ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता मे हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा  क्षेत्र पंचायत मे प्राप्त समास्याओं को अधिकारी संवदेनशील व गम्भीर होकर निराकरण करें तथा सडक, बिजली,पानी, आदि जैसी शिकायतें जिसमें धनाभाव है के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि धनराशि प्राप्त होने पर प्राथमिकता से शिकायतों का समाधान किया जा सके। उन्होने कहा अधिकारी प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता  को अवश्य बतायें। श्री सुमन ने कहा कि उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि जो भी सरकार की योजनायें संचालित हो रही है उन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले।
क्षेत्र पंचायत बैठक मंे क्षेत्र पंचायत सदस्य मानपुर पश्चिम ने देवलचैड से समानान्तर रोड निर्माण की मांग की, प्रधान प्रेमपुर लोश्याली ने कहा नहर मे पुलिया चैडीकरण की मांग रखी,प्रधान हाथीखाल  ने कहा कि पूरे हल्द्वानी का गन्दे नाले का पानी ग्राम पंचायत मे आ रहा है जिससे फसल चौपट हो गई है उन्होने इसका निस्तारण करने को कहा, प्रधान मानुपर पश्चिम द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य योेजना का गलत सर्वे का प्रस्ताव वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किया गया है, उन्होने पुनः सर्वे कराने की मांग रखी। मानपुर पश्चिम प्रधान ने कहा जीतपुर नेगी कालोनी मे स्पीड बे्रकरों से समय समय पर एक्सीडेंट होते रहते है उन्हे हटाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए। जिला पंचायत सदस्य आन्नदपुर ने सडक के मरम्मत की बात कही उन्होने कहा रामपुर रोड से लिंक मार्ग काफी खराब है उसे ठीक करने की मांग रखी, प्रधान लामाचैड ने हाथियांे द्वारा फसल नुकसान के मुआवजे की मांग रखी। भागीरथी विष्ट द्वारा कहा गया कि उज्जवला गैस योजना जो बीपीएल व गरीब परिवारो के लिए योजना है उसका लाभ उन्हें नही मिल पा रहा है उन्होने सर्वे कर पात्र व गरीब लोगों को इसका लाभ दिलवाने की बात रखी।
अपने सम्बोधन मे ब्लाक प्रमुख भोलादत्त भटट ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित है उसका लाभ पात्र व गरीब लोगों को मिले। समस्याओ का निदान करना अधिकारियो एंव जनप्रतिनिधियो का संयुक्त दायित्व है।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख तारा सिह नेगी, जिला पंचायत सदस्य कृपाल सिह, लाखन सिह निगलटिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गालाल, सुनीता विष्ट,संगीता आर्या,सुनीता चिलवाल,दीप देवी,विनय शर्मा, दिनेश चन्द्र आर्य, अर्जुन सिह विष्ट,कविता विष्ट, नीमा जोशी,प्रधान जया देवी, भागीरथी देवी, दीपेन्द्र सिह विष्ट,कमला जोशी,इन्द्रलाल,सुरेश चन्द्र, शान्ति मेहरा, पुष्पा, सीमा रौतेला,बीना, राजीव साह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र,सीएमओ डा0 भारती राना,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के नवनियुक्त जनसम्पर्क अधिकारी श्री विजय विष्ट ने मीडिया सेन्टर स्थित अपने कार्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया

इस अवसर पर श्री विष्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीब,असहाय व वंचित पात्र लोगों को सरकारी की योजनाओ का लाभ पहुचाना है साथ ही कुमायू मण्डल की मुख्य समस्याओ से मुख्यमंत्री को अवगत कराना है। उन्होने कहा कि जो गरीब असहाय अपनी समस्या लेकर देहरादून नही जा सकते है उन समस्याओ को लेकर वे हल्द्वानी स्थित मीडिया सेन्टर मे उनसे सम्पर्क कर सकते है। इस दौरान उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा द्वारा श्री विष्ट का बुके देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अनिल कपूर डब्बू,महामंत्री चन्दन विष्ट, सहमीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, चतुर सिह बोरा, आलम सिह नदगली, समीर आर्य, राहुल झिंगरन, सौरभ भटट, संजय दुम्का, जितेन्द्र मेहता, गणेश पंत,किशोर जोशी, नीरज पंत के अलावा पत्रकार दिनेश पाण्डे, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, भुवन जोशी, सुरेश पाठक, राजेश सरकार, गूड्डू रजवार आदि उपस्थित थे।

हल्द्वानी ;

स्कूलों के वाहन चलाने वाले चालकांे को ड्राइविंग के समय किसी भी प्रकार के मोबाइल ईयरफोन की अनुमति नही होगी

वाहन चालक की लापरवाही और ईयरफोन के चलते कुशीनगर मे इतना बडा हृदयविदारक हादसा हुआ है जो कि हमारी लापरवाही का प्रतीक है। यह निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे दिये। शनिवार को अपने शिविर कार्यालय मे आयोजित बैठक मे उन्होने कहा कि मदिरा सेवन, मोबाइल, ईयरफोन बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने वालो पर और अधिक सख्ती बरती जाए, ऐसे नियम तोडने वाले चालको के वाहन मौके पर ही सीज किये जाएं तथा मौके पर ही आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किये जांए।

श्री सुमन ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद के सडको में जहां-जहां दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र है उन्हे चिन्हित करे तथा उन जगहों पर क्रैश बैरियर, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर स्टीकर आदि लगाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
जिलाधिकारी नेे कहा कि सडकों पर दुकानदारों द्वारा भवन सामग्री रखे जाने को कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि इससे जहां दुर्घटनायें होती है वही जाम की स्थित पैदा होती है। उन्होने कहा सडक किनारे निर्माण सामग्री पायी जाती है तो अर्थदण्ड के साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। श्री सुमन ने अवैध रूप से लगे होर्डिग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चालान काटे जाते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा सडक सुरक्षा का प्रचार प्रसार सिनेमाघरों, केबिल टीवी एवं स्कूलांे में सेमिनार लगाकर इसकी जानकारियां दी जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग वाहन चलाते समय टैªफिक के नियमो ंकी जानकारी ले और जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। श्री सुमन ने निर्देश दिये कि वाहनो की गति पर लगाम लगाने के लिए स्कूल, अस्पताल, हाटबाजार आदि आवश्यक स्थानों मे स्पीड बे्रकर बनाने के निर्देश दिये ताकि दुर्घटनाओ से बचा जा सके।      
जिलाधिकारी ने मदिरापान कर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाते हुये सीधे लाइसैन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आये दिन दुपहिया वाहन से दुर्घटनायें हो रही है। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अनिवार्य रूप से पहनना सुनिश्चित कराया जाए, बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले के खिलाफ चालान के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक मे अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, अधिशासी अभियनता लोनिवि रणजीत सिह रावत, पीसी जोशी, सीएस नेगी, मीना भटट, एआरटीओ संदीप वर्मा, असित कुमार झा, विमल पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र सिह चैहान,ईओ मनोज दास, ईश्वर सिह रावत,गोपाल सिह बोरा,अग्नि शमन अधिकारी कैलाश चन्द्र,कृष्ण उपाध्याय, लीलाधर उपाध्याय के  अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हल्द्वानी ;

सूर्यास्त के बाद खनन कार्य गैरकानूनी है

  जनपद की नदियों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग खनन कार्य पूर्ण हो चुका है। खनन सरकार के राजस्व का बहुत बडा स्रोत है। खनन को लेकर किसी भी प्रकार की चोरी एवं अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी, साथ ही सरकार को राजस्व का घाटा पहुचाने वाले लोगांे को विभिन्न धाराओं मे दण्डित भी किया जायेगा। यह विचार जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला खनन समिति विनोद कुमार सुमन ने खनन समिति की महत्वपूर्ण बैठक मे व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि जिले की नंधौर नदी में फिलहाल खनन कार्य जारी है क्योकि इस नदी मे खनन कार्य की अनुमति विलम्ब से प्राप्त हुई थी। उन्होने स्पष्ट किया कि खनन कार्य मे लगे वाहनों को पहले आओ पहले पाओ आधार पर नही बल्कि पंजीकृत सभी वाहनों को खनन का मौका दिया जायेगा। उन्होने सहायक परिवहन अधिकारी संदीप वर्मा तथा विमल पाण्डे को निर्देश दिये कि वह कंडम व अनफिट वाहनो को चैक करें फर्जी मोहर लगाकर जो वाहन खनन कार्य कर रहे है उनको मौके पर सीज करते हुये उन वाहन स्वामियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सूर्यास्त के बाद खनन कार्य गैरकानूनी है। रात के समय चोरीछिपे खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए। सभी अधिकारी जांच टीमे बनाकर अवैध खनन व अवैध खनिज भण्डारण के खिलाफ सख्ती बरतें और मौके पर ही आर्थिक दण्ड लगायें।
श्री सुमन ने अधिकारियो से कहा कि कोसी व दाबका मे अवशेष अवधि मे खनन कार्य करने के लिए एक बार पुनः खनन सामग्री का सर्वे कर रिर्पोट शासन को भेजें ताकि अनुमति प्राप्त होने पर इन नदियो मे अवशेष अवधि मे खनन कार्य कराकर आरै अधिक राजस्व जुटाया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, बीएल फिरमाल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, प्रमोद कुमार, पारितोष वर्मा, उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा, क्षेत्रीय प्रबन्धक वननिगम एमपीएस रावत के अलावा वननिगम के अधिकारी मौजूद थे। 

कालाढूगी/हल्द्वानी ;

ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन

विकास खण्ड कोटाबाग के सभागार मे ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री भगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र भंेट किये। इन लाभार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम मे ग्राम लाईट योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम मे उपस्थित लार्भािर्थयो एवं लोगो को सम्बोधित करते हुये श्री भगत ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबो के कल्याण के लिए अनेको ऐसी योजनाये ंसंचालित कर रही है जिससे गरीब तबके का आर्थिक व सामाजिक स्तर ऊंचा हुआ है। इसी श्रंखला मे गरीब लोगो को शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मे ंप्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास भी आवंटित किये जा रहे है। पूरे देश में गरीबो का मानसम्मान बढाने के लिए ग्राम स्वराज दिवस का भी आयोजन किया गया है।

श्री भगत ने कहा कि बदलते दौर में पानी के साथ ही हमें ऊर्जा की बचत करनी होगी। मानव जीवन के लिए ऊर्जा और पानी दोनो महत्वपूर्ण है। ऐसे मंे हमंे ऊर्जा और पानी की बरबादी को रोकते हुये इनके संरक्षण का कार्य करना होगा। ऊर्जा की बचत के लिये एलईडी बल्ब काफी लोकप्रिय हो रहे है। सरकार ने निर्णय लिया है कि एलईडी ग्राम लाईट योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इन बल्बो का उत्पादन किया जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की योजनाओ से पलायन को रोकने मे मदद मिलेगी वही ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख हेमा टम्टा, तारादत्त पाण्डे,जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चैधरी,मनोज पाठक,जगदीश चन्द्रशेखर बुडलाकोटी, चन्द्रसिह कपकोटी, विनोद बुडलाकोटी, खनानंद सकटा नन्दन सिह रावत, देवेन्द्र ढौढियाल,नवीन पंत,नन्दन सिह रावत, जगदीश गुरो, श्रीष तिवारी,प्रधान दीप चन्द्र तिवारी, भरत सिह नेगी, नवीन गरजौला के अलावा बडी संख्या मे महिलाये एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.