छिददरवाला :
उत्तम सिंह
बेमौसम बारिश से किसान परेशान है । तीन दिनो से हो रही बारिश से किसानो की कटी फसलें खेतों में सड़ रही हैं और अब गेहूं भी पूरी तरह काले पड़ चुके है ।लगातार बारिश से खेतों मे खडी गेहूं फसल पर भी असर पड है ।सोमवार से लगातार हो रही बारिश से गेहूं की फसल से छिददरवाला,जोगीवाला माफी,साहबनगर चकजोगीवाला के किसानो की फसलो को भारी नुकसान हुआ है ।जिससे किसान चितिंत है । एक तरफ जगली जानवरो से बची खुची फसल पर मौसम की मार पडी । जिसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता शोबन कैन्तुरा ने क्षेत्र मे बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को हुये नुकसान के लिये सरकार से मुआवजे की मांग की है ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें