देहरादून:
उत्तराखण्ड प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र
में कराये जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य में बाधा डालने की नीयत से स्थानीय
प्रशासन द्वारा खनन सामग्री की राॅयल्टी जमा करने के नाम पर निर्माण कार्य
में बाधा उत्पन्न करने तथा कांग्रेस विधायक एवं कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा
दसौनी के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि
पिथौरागढ़ जनपद के मदकोट क्षेत्र में सिंचाई विभाग के माध्यम से बनाये जा
रहे तटबन्ध का काम करने वाले ठेकेदार को राॅयल्टी जमा करने के नाम पर
धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जिले के
प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गई तो प्रशासन द्वारा उल्टे
अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा
है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों के विधायकों की
विधानसभा में विकास के कामों में जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही है जिसकी
कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में भर्तसना करती है। उन्होंने यह भी कहा कि
कांग्रेस विधायक द्वारा जिला प्रशासन से यह भी शिकायत की गई है कि उनके
विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन की सह पर अवैध खनन व शराब
माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है तथा इसका विरोध करने पर कांग्रेस
कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है परन्तु जिला प्रशासन द्वारा इस पर
किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने जिला व पुलिस
प्रशासन पर राज्य की भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों
के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित में स्वीकृत किये गये विकास के
कार्यों को रोका जा रहा है तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का जानबूझ कर
उत्पीड़न किया जा रहा है जो कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा इसके विरूद्ध
सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि
शीघ्र ही इस सम्बन्ध में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल
से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित करेगा।
एक टिप्पणी भेजें