Halloween party ideas 2015

देहरादून:


गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई


मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सामाजिक समरसता, शांति एवं सौहार्द के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि गुरू नानक जी ने समाज में ऊंच-नीच, भेदभाव, वैमनस्यता को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए। उनके द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता, एकता एवं सौहार्द का संदेश आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं।


देहरादून:


भारतीय सेना के जवान सूरज सिंह तोपाल की शहादत पर दुःख व्यक्त किया मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में तैनात कर्णप्रयाग निवासी भारतीय सेना के जवान श्री सूरज सिंह तोपाल की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल सीमा पर शहीद हुआ है।

उत्तराखण्ड के सपूत शहीद श्री सूरज सिंह तोपाल की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्रीत्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव मदद देगी।


देहरादून :


 ऐस्लेहाॅल चैक पर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया

महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बढ़ती मंहगाई एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में देहरादून में प्रदर्शन के साथ ऐस्लेहाॅल चैक पर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों एवं रसोई गैस के दामों में पिछले तीन साल में लगभग 20 बार वृद्धि की जा चुकी है जिसके कारण आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। जबसे केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों मे भारी वृद्धि हुई है जिससे गरीब आदमी पर मंहगाई का लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि सीधे-सीधे बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मंे गिरावट होने के बावजूद केन्द्र सरकार रसोई गैस के सिलेण्डरों तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में दोगुने से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह से धनबल का प्रयोग किया जा रहा है वह इन प्रदेशों की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता के लिए हतप्रभ करने वाला है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इस धन के प्रवाह का मुख्य स्रोत तेल कम्पनियां व औद्योगिक घराने हैं जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ओर उज्जवला योजना का ढिंढोरा पीट रहे हैं वहीं रसोई गैस का असर सीधे महिलाओं की रसोई पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केन्द्र सरकार रसोई गैस के दाम बढ़ती जा रही है वहीं भाजपा की राज्य सरकार बिजली, पानी, सीवर के टैक्स बढ़ाने के साथ ही गरीबों को सस्ता गल्ला के माध्यम से मिलने वाले राशन के दाम बढ़ा कर आम आदमी का जीना दूभर कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, प्रवक्ता प्रदीप भट्ट,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, प्रदेश सचिव दीप बोहरा, भरत शर्मा, राजेश चमोली, सुनित सिंह राठौर, एनएसयूआई के श्याम सिंह चैहान, अशोक कोहली, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, चरणजीत कौशल, सुरेन्द्र नागपाल, मोहन काला, अनूप पासी, रितेश जोशी, कै0 बलवीर रावत, हरविन्दर सिंह रतन, सुधीर सुनेहरा, देवेन्द्र सिंह, प्रवीन त्यागी, अनिल ग्रोबर, राजेन्द्र धवन, राजू बहुगुणा, के.एल. शर्मा, नागेश रतूड़ी, सोम बाल्मीकि, विरेन्द्र प्रधान, दिनेश कौशल, जगदीश चैहान, सोनू तिवारी, संदीप कुमार, ताबी खान, राव शौकीन, सुनील कुमार बांगा, डीबी क्षेत्री, अनिल बसनेत, प्रदीप डोभाल, सुभाष सेमवाल, उत्तम उनियाल, आदर्श, बसीम, राजेश चैधरी, भारत नवानी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।



देहरादून:

 मुझको बचा ले माँ “पुस्तक का विमोचन
आज आप मीडिया जगत के सहयोग से देहरादून  के प्रेस क्लब में एक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हुआ . पुस्तक का नाम मुझको बचा ले माँ था  जिसकी रचनाकार अंजलि केंतुरा हे .कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व् वर्तमान सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलन करके किया . इस अवसर पर डॉ निशंक ने अंजली केंतुरा को बधाई देते हुए कहा कि अंजली केंतुरा ने गृहणी होते हुए समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम को आगे बढ़ाते हुए इतनी सुन्दर कविताओ का जो सृजन किया वो वाकयी काबिले तारीफ हैं . उन्होंने कहा की अगर मनुष्य कुछ कर गुजरने की सोच ले , किसी मुहीम को छेड़ दे तो लगन के साथ वह उस मुहीम को एक बड़े आन्दोलन के रूप में बदल सकता हैं और इसका जीता जागता उदाहरण अंजलि केंतुरा की काव्य रचना हैं .कुछ कविताओ को पढकर भी उन्होंने सुनाई और कहा की इस समय बेटियों को बचाने और पढ़ाने की समाज में बहुत जरुरत हे .इस दोरान बोलीवूड की मशहुर गायिका सोनिया आनन्द रावत ने अपनी सुमधुर आवाज से बेटियो के ऊपर उन्हें बचाने व पढ़ाने को लेकर सुन्दर से स्वरचित गानों की प्रस्तुतिय भी दी.

वरिष्ठ आन्दोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी ने भी पहाड़ में महिलाओ की स्थिति को सुधरने पर जोर देते हुए कहा की  आज समाज में महिलाओ को सहयोग की जरुरत हे उन्हें अंजली केंतुरा की कविताएँ इतनी सुन्दर लगी कि वे तारीफ करते हुए नही थकी .

बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल , विराट हिंदुस्तान संगम (वी एच एस ) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता , जिला पंचायत  सदस्य सुभाष भट्ट , युवा पत्रकार व् सांसद सूचना प्रतिनिधि आशुतोष ममगाईं ,बीजेपी नेता जगदीश भद्री, रूपेंद्र बिष्ट , पार्षद आलोक कुमार ,सतीश कश्यप ,शोकीन अंसारी ,दिक्षा केंतुरा , रश्मि कुकरेती , संजय बहुगुणा ,ललित जोशी आदि उपस्थित रहे .


कार्मिक एकता मंच द्वारा 5 नवम्बर को गोष्ठी 


राज्य के समूचे कर्मचारी-शिक्षक समुदाय को एक मंच पर लाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच द्वारा 5 नवंबर 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे से मंडी परिषद सभागार निरंजनपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

‘सर्व समाधान‘ विषय पर होने वाली इस गेाष्ठी में सत्रह साल के उत्तराखण्ड में सामूहिक हितों से जुड़े बुनियादी मुद्दों के समाधान पर चर्चा होगी।

कार्मिक एकता मंच के मुख्य संयोजक रमेश चन्द्र पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि गत 2 अक्टूबर को शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई खुली बैठक में इस विचार गोष्ठी का आयोजन करने  का निर्णय लिया गया था। कार्मिक एकता मंच ने सभी कार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं संघर्षशील कार्मिकों से इस गोष्ठी में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.