यमुनाघाटी - पुरोला के बेस्टी बेंड के पास एक आल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। कार में कुल चार लोग थे सवार, सभी देहरादून के सहस्त्र धारा के रहने वाले बताये जा रहे है।
तीन की घटना स्थल में मौत, एक घायल को 108 वाहन से पुरोला अस्पताल पहुंचाया गया ।पुलिस घटना स्थल पर पंहुच गयी है, गाड़ी का नंबर १६१९ बताया जा रहा है. सभी लोग देहरादून से हनोल जा रहे थे ।
कार में सवार लोग में सुशील नेगी पुत्र श्री मंगल नेगी, मंजीत नेगी पुत्र उत्तम नेगी, , मनोज नेगी पुत्र नारायण सिंह नेगी , मनोज जवाडी पुत्र बेताल सिंह सवार थे।
एक टिप्पणी भेजें