एवेन्यू सामाजिक संस्था, रानीपोखरी द्वारा, देव दीपावली (बैकुंठ चतुर्दर्शी) के उपलक्ष्य में ग्राम सभा बरकोट में स्थित प्राचीन तालाब एवं प्राचीन पीपल वृक्ष निकट शनिमंदिर परिसर में विशाल दीप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में आये सैकड़ों बच्चों एवं मुख्य अतिथिगणो ने एक दीप उत्तराखण्ड के वीर शहीदों के नाम;एक दीप स्वच्छता के नाम,एक दीप पर्यावरण संरक्षण के नाम,एक दीप जल संरक्षण के नाम एवं एक दीप विश्व शान्ति हेतू 1100 दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल चौहान का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान महेन्द्र भट्ट ने बुके देकर किया, एवं संस्था को संरक्षण देने के लिये उन्हें माला पहनाकर धन्यवाद स्वरूप शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण समाज सेवी डॉ राजे नेगी जी, पूर्व प्रधान इन्द्रपाल चौहान , क्षेत्र पंचायत सतीश सेमवाल, अशोक कपरूवान , उत्तम असवाल , नरोत्तम शर्मा , धरम सिंह रावत , महेन्द्र राणा , विवेक कुमार , विराट वर्मा , सोनल सिंह एवं पुजा भण्डारी का स्वागत संस्था अध्यक्ष , दीपक शर्मा, सचिव प्रीती रावत, सहसचिव श्रेया शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश्वरी जोशी, मीडिया प्रभारी आरती, संस्था सदस्य मनीष कुमार शाही, सरिता राणा, संन्ध्या रावत, सुनीता रावत, आकृति शर्मा एवं दीया जोशी द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक
चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये डॉ राजे नेगी जी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें