- डॉ.स्वामी राम के 21 वां महासमाधि वार्षिक समारोह में कार्यक्रम हेतु तैयारियां तेज
- गुजरात की सामाजिक संस्था ‘सेवा रुरल’ को दिया जाएगा,स्वामी राम मानवता पुरस्कार
डोईवालाः आगामी 13 नवंबर को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) प्रदेश भर के सैकड़ों निर्धन व मेधावी छात्र-छात्राओं को करोड़ों रुपये की छात्रवृति बांटेगा। मौका होगा एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम का 21 वें महासमाधि वार्षिक समारोह का।
हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वामी राम मानवता सम्मान दिया जाएगा। साथ ही संस्थान के कर्मचारियों को बेहतर कामकाज के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.स्वामी राम जी के 21वीं महासमाधि वर्षगांठ का कार्यक्रम भव्य होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
डॉ.धस्माना ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी जी के महासमाधि दिवस को यादगार बनाए जाने के लिए संस्थान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्वामी राम मानवता पुरस्कार से इस बार गुजरात की सामाजिक संस्था सेवा रुरल को सम्मानित किया जाएगा। ‘सेवा रुरल’ को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए अहम योगदान के लिए दिया जाएगा।
उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही स्वामी राम हिमलायन यूनिवर्सिटी सहित प्रदेशभर के करीब आठ जनपदों के 176 विद्यालयों के 368 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति बांटी जाएगी।
इसमें देहरादून के 111, पौड़ी के 37, टिहरी के 16, हरिदवार के छह, चमोली व उत्तरकाशी के दो, नैनीताल व उद्यमसिंह नगर के एक-एक स्कूल शामिल हैं। इस दौरान ट्रस्ट से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लवाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन्हें विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है।
इसके बाद दोपहर में भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से स्वामी जी के हजारों अनुयायी भी शिरकत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें