Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने   उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,हरिद्वार के नव निर्मित परीक्षा भवन का लोकार्पण किया।

 भवन की निर्माण लागत, व बैठने की क्षमता की जानकारी देते हुए बताया कि भवन की कुल निर्माण लागत 2478.35 लाख है।

इसके एक भवन में 2100 परीक्षार्थियों को एक साथ बैठाकर परीक्षा सम्पन्न करायी जा सकती है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा भवन मिलने से आयोग के कार्यों में गति आयेगी।

कहा कि अब सभी परीक्षायें और परिणाम समय और लक्ष्य आधारित होंगे इसका हमें विश्वास है।

राज्य के युवाओं को आयोग का परीक्षा भवन होने से परीक्षा देने में काफी सुगमता होगी। प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर के परीक्षा देने आने वाले अभ्यार्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रो को तलाशने की समस्या से भी राहत मिलेगी।



कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक एवं ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर भी उनके साथ कार्यक्रम में शामिल रहे।  मुख्यमंत्री ने आयोग के नये परीक्षा भवन में डिजिटल इण्डिया को प्रोत्साहन देने के लिए प्रस्तावित कम्प्यूटर लैब के लिए दो करोड़ रूयये की धन राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया के लक्ष्य को साकार करने के लिए परीक्षा भवन में प्रस्तावित कम्प्यूटर लैब के लिए दो करोड़ की धनराशि दिये जाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर आयोग की सदस्य छाया शुक्ला, जयदेव सिंह, संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डा. डीपी जोशी, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पीयूष कांत दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, नरेश शर्मा सासंद प्रतिनिधि, ओमप्रकाश जमदग्नि, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.