किसानों को हाईटेक तरीके से ठगा जाने को पकडा युवाओ ने
ऋषिकेश:
उत्तम सिंह की रिपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ़ के किसानों को जहाँ एक ओर अपनी फसल पकने का इंतजार रहता है और छ माह तक जँगली जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु रात दिन खेत की रखवाली कर के फसल समेटने की प्रतीक्षा रहती है कि फसल बेचकर अपनी आर्थिकी को मजबू करे। लेकिन इस मकसद को पूरा करने से पहले ही किसान किस तरह ठगा जा रहा है
इसका ज्वलन्त उदाहरण आज सुबह देखने को मिला तो किसानों के होश उड़ गए।जँगली जानवरों रेशान खदरी के किसानों इस बार धान की फसल मड़ाई शुरू की तो हरिद्वार और लक्सर के धान क्रेता भी अपने ट्रैक्टर लेकर धान खरीद को पहुँच गए,एक तो सरकारी मूल्य से कम दाम पर 1200 से 1350 रूपयेप् रति कुन्तल की दर से इन्होंने धान खरीद शुरू की, दूसरे घटतोली की शिकाय तभी मिलने लगी। लेकिन किसानों को कम उत्पादकता का हवाला देकर चुप करा दिया गया। किन्तु आज सुबह जबवीर चंद्र्सिंह गढ़वाली नगर खदरी के श्री शंकर दत्त के यहाँ धान की तौलाई जारी थी तभी उन्हें घटतौली की शंका हुई, क्योंकि पहले बोरी का वजन ज्यादा था अचानक कम हो गया, जिसके कारण शंका बढ़ गयी तभी उन्होंने धान क्रेताओं में शामिल एक व्यक्ति के हाथ में एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस को देखा जिसको उसने हड़बड़ाकर अपनी जेब में रख लिया, और भाग खड़ा हुआ।
जिनका पीछा करने पर वे नेपाली फार्म के पास पकड़े गए। पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शियाकत अली निवासी गुरुमुखपुर जिला हरिद्वार बताया
उसने रिमोट से घट तौली की बात स्वीकार की, तथा माफ़ी माँग कर दुबाराक् षेत्र में न घुसने की कसम खायी। ग्रामपंचायत खदरी खड़क माफ़ के प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर ने रिमोट जब्त कर इक्कीस सौ रूपये का जुर्माना काटने के बाद ही जाने दिया।
ग्रामीणों में बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन के गाँव में प्रवेश को लेकर रोष है। बताया गया है कि शीघ्र ही सत्यापन को लेकर ग्रामीण उपजिलाधिकारी से मिलेंगे। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला उपाध्यक्ष विपिन जोशी ने क्षेत्र में फेरी लगाने वालों सहित अवैध तरीके से रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन की माँग की है
एक टिप्पणी भेजें