Halloween party ideas 2015

गुरदासपुर उपचुनाव में BJP को झटका, कांग्रेस के सुनील जाखड़ करीब 2 लाख वोटों से जीते


चंडीगढ़:

पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को रिकॉर्ड जीत मिली है, जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका है उम्मीदवार सुरेश खजूरिया की जमानत जब्त हो गई।
सुनील जाखड़ 1,93,219 वोटों से जीते। सवेरे 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही थी। 11 अक्टूबर को मतदान हुआ था।


जीत के साथही कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया। वैसे शुरुआती रुझान से ही कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ आगे चल रहे थे।
गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 लाख 17 हजार 436 वोटर हैं। उपचुनाव में कुल 8 लाख 59 हजार 336 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें 4 लाख 47 हजार 298 पुरुष तथा 4 लाख 12 हजार 038 महिला मतदाता थीं।


गुरदासपुर व पठानकोट में दो मतगणना केंद्र बनाए गए थे। पठानकोट में तीन विधानसभा हलकों व गुरदासपुर में छह विधानसभा हलकोंकी मतगणना हुई। अहम मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़, भाजपा के स्वर्ण सलारिया व आम आदमी पार्टी के सुरेश खजूरिया के बीच था।
एसडी कॉलेज पठानकोट में विधानसभा हलका पठानकोट, भोआ और सुजानपुर की मतगणना हुई। सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरदासपुर में विधानसभा हलका दीनानगर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला व कादियां की मतगणना हुई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.