विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से संयम से काम लेने के लिए कहा।
ज्ञात हो की आज ऋषिकेश में भी कुछ उपद्रवियों ने फल-सब्ज़ियों की दुकानों को आग के हवाले कर दिया।. इसके बाद सरकार हरकत में आयी और कुछ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रायवाला में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस एवं प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरे प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर चाक-चैबंद रहने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने जनता से अपील की है कि प्रदेश में अमन और भाईचारे के माहौल को बनाकर रखा जाए। लोग किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। झूठी सूचना और अफवाहें फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ, संवेदनशील संदेश प्रचारित होने सूचना तत्काल पुलिस को दें।
एक टिप्पणी भेजें