Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:


गोपाष्टमी के अवसर पर गैंडीखाता, हरिद्वार स्थित श्रीकृष्णायन गौ रक्षा देशी गौशाला पंहुचे मुख्यमंत्री




मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार सुबह गोपाष्टमी के अवसर पर हरिद्वार गैंडीखाता स्थित श्रीकृष्णायन गौ रक्षा देशी गौशाला पहुंचकर गायों का पूजन किया। मुख्यमंत्री ने गौशाला में पाली जा रही गायों की बढ़ती संख्या पर भी प्रसन्नता जतायी। मुख्यमंत्री ने यहां ग्राम गैण्डीखाता बंजारा बस्ती से श्रीकृष्णायन गौशला तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किये जाने के कार्यो तथा गौशाला में लगाये गये गौ मूत्र अर्क बनाये जाने के थर्मल प्लांट का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हिन्दू संस्कृति में गाय माता के स्थान व श्रीकृष्णायन गौशाला से जुड़े अपने पुराने अनुभव भी साझा किये।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि श्रीकृष्णायन गौशाला में लगातार बढ़ रही गायों की संखया को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा भूमि चिन्हित कर अवगत कराया जायेगा। दूसरा गौशाला के निकट से गुजर रही नदी के तेज बहाव से होने वाले भूमि के कटावा को रोकने के लिए तटबंध बनाये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने भारतीय गायों के संरक्षण के लिए श्रीकृष्णायन गौशाला के माध्यम से किये जा रहे पुण्य कार्यो की भी सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह ,  श्रीमती रेखा आर्य, स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,र, आदेश चैहान, धनौल्टी विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, ेअखाडा़ परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, महाराज रामानुजाचार्य , महंत रविंद्रपुरी सहित अनेक संत गण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.