Halloween party ideas 2015

डोईवाला/ देहरादून :
रन फॉर यूनिटी के लिए तहसील डोईवाला में उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने हरी झंडी दिखाई।
सुबह ठीक 7:30 बजे समस्त तहसील एवं ब्लॉक कार्यकर्ता , शहीद दुर्गामल्ल के छात्र और छात्रों ने मिलकर रन फॉर यूनिटी को सफल बनाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर तहसीलदार भारत नेगी, कानूनगो पद्यनन्द नौट्याल, रजिस्ट्रार कानूनगो आर दी जोशी, , लेखपाल शम्भुनाथ गांगुकी, बालकृष्ण, सुधीर सैनी, अजय कुमार पांडेय मोनू रामलाल, दीपक केतहत , दीपक रावत, भाजपा नेता दर्पण बोरा, पी आई सी प्रधानाचार्य जितेंद्र नेगी, व्यायाम शिक्षक, आलोक जोशी,  छात्र अमित मुकुल, योगेश, कार्तिकेय, बालाजी आदि और डोईवाला के पत्रकार अंजना गुप्ता, हरीश कोठरी, जावेद खान, नवलयादव, भारत गुप्ता आदि उपस्थित थे।


 

नगरपालिका परिषद् ,डोईवाला की और से सरदार वल्लभ भाई पटेल की १४७ वे जन्म दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष नगरपालिका विजस पी एस चौहान द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
रैली नगरपालिका प्रांगण से शुरू होकर शुगर मिल गेट से होते हुए वापिस आयी. दो नुक्कड़ नाटकों द्वारा भी जनता को राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गयी। रैली में पूर्व नाध्य्मिक विद्यालय , डोईवाला के स्कूली छात्रों , नगरपंचायत प्रमुख कोमल कन्नोजिया ,आशा कोठारी, विजय बक्शी , पंकज शर्मा, प्रवीण कन्नोजीअ, सुन्दर लोधी, पब्लिक इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक , और छात्र पालिका कर्मी परमीत कुमार , कुलदीप कुमार आदि शामिल थे।


 

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.