Halloween party ideas 2015


 ऋषिकेश :


उत्तम सिंह


एम्स ऋषिकेश मे गरीब लोग सस्ते ईलाज के लिये आते थे लेकिन अब ईलाज के लिए गरीबों को अधिक खर्चा करना पडेगा । अब ऋषिकेश एम्स में अब ईलाज महँगा होगा , जिससे अब एम्स मे सभी टेस्ट और दवाईयां पहले से कई दुगने मूल्य चुकाने होगे ।
पहले एम्स अपने सस्ते इलाज के लिए पूरे देश मे प्रसिद्ध था, इसी कारण से लोग कोने कोने से इलाज के लिए एम्स आते थे ।
लेकिन अब ऋषिकेश एम्स भी एक प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह ही मरीजों पर शुल्क लेने जा रहा है ,अब ऋषिकेश एम्स में इलाज पहले मँहगी दरो मे मिलेगा ।जिसमें ओपीडी शुल्क जाँचें और आपरेशन के लिये मरीजों को जेब ढीली करनी होगी।


देहरादून : औली में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (FIS) रेस 2018 की तैयारियां 




मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (FIS) रेस 2018 की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

15 जनवरी 2018 से 21 जनवरी 2018 तक प्रस्तावित FIS रेस के सफल आयोजन के लिए औली में समस्त आवश्यक सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय इवेंट के लिए जो भी स्थान विकसित किये जा रहे हैं, उनमें  दीर्घकालीन योजनाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। सभी सुविधाओं और उपकरणों के रख रखाव के लिए आवश्यक है कि ऐसी जगहों पर वर्ष पर्यन्त छोटे बड़े आयोजन होते रहने चाहिए।


पर्यटन के विकास के साथ ऐसे अवसरों का उपयोग स्थानीय आर्थिकी और प्रतिभा के विकास में भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा  की प्रतियोगिता  में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एफ.आई.एस रेस के सफल आयोजन के लिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन योजनाएं बनाकर पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। जिससे आगामी समय में उत्तराखण्ड में शीतकालीन खेलों का समय-समय पर आयोजन हो सके।

सचिव पर्यटन श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि एफ.आई.एस. रेस के आयोजन के लिए कई सिविल कार्य  भी किये जाने हैं।

इसके अलावा स्लोप मरम्मत , विभिन्न आयोजन समितियों का गठन, उपकरणों का क्रय, जोशीमठ- औली रोड के मरम्मत का कार्य भी किया जाना है।

आयोजन समिति के अतिरक्त अन्य समितियों, तकनीकि समिति, स्वागत एवं प्रोटोकाॅल समिति, आवास एवं सत्कार समिति, प्रचार एवं प्रसार समिति, सुरक्षा समिति, वित्त समिति का गठन किया जाना है। गढ़वाल मण्डल विकास निगम से रोपवे, स्कीलिफ्ट, चेयर कार के सुरक्षा प्रमाण पत्र लिये जायेंगे।


बैठक में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कर्नल श्री जे.एस. ढ़िल्लन, पूर्व डीआईजी,आई.टी.बी.पी.श्री एस.पी. चमोली, श्री. एस.एस. पांगती, जिलाधिकारी चमोली श्री आशीष जोशी, एस.पी. चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट आदि उपस्थित थे।




रूद्रप्रयाग :  जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 31 शिकायत दर्ज कराई गई


पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा 31 शिकायत दर्ज कराई गई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार में दूर-दराज से फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, इसलिए अधिकारी सभी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निश्चित सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें।

कहा कि सरकार का भी यही उद्देश्य है कि आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर ना काटने पडें, बल्कि उनकी समस्याओं का निस्तारण समय पर हो सके।

समस्त ग्रामवासी थपलगाँव ने दिनांक 28 सितम्बर को ग्राम सभा में प्रधान के विरूद्व लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से ग्रामवासियों को सूचित करने के निर्देश दिए।

रूद्रा पब्लिक स्कूल, रूद्रप्रयाग में एल.के.जी. की छात्रा दिव्यांशी ब्लड कैंसर से ग्रसित है। छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण छात्रा के ईलाज हेतु आर्थिक साहयता के लिए विद्यालय के शिक्षक एवे शिक्षिका ने ईलाज के लिए निवेदन किया जिससे आगे ईलाज चलता रहे, इस संबंध में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय बाल स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रा को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

नौगांव निवासी अनीता देवी की गर्भवती भैंस की साँप के काटने से मृत्यु होने की शिकायत पर वन विभाग को मुआवजे के लिए कारवाई करने के निर्देश दिए। लो.नि.वि. ऊखीमठ के अधीन काकड़गाड-जलई मोटरमार्ग को विभाग द्वारा टेडंर के अनुरूप कंटिग न करने की शिकायत पर विभाग को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सारी-चमसिल के वार्ड न. 07 में हो रहे अवैध खनन, मकानों को अवैध खनन से खतरे होने तथा खनन के लिए रोड बनाये जाने की ग्रामवासियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जाँच के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी शिकायतों के संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि यदि शिकायतों का निस्तारण तय सीमा के भीतर नहीं हुआ तो संबधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार रहेगे। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी, तहासीलदार शालिनी मौर्य, मुख्य कृषि अधिकारी आर.पी.एस. रावत, समाज कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत, पशुपालन अधिकारी रमेश नितत्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित फरियादी मौजूद थे।

 

एसआरएचयू-इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी की धूम




डोईवालाः स्वामी राम हिमलायन यूनिवर्सिटी (एसआऱएचयू) में मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिल हुए नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने रंगांरग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

एसआरएचयू कैंपस में हिमालयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 2017-18 में दाखिले लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस की धमाकेदार प्रस्तुति दी। अपनी मनमोहक गायिकी से सभी को झूमने पर मजबूरत किया। पार्टी के बीच-बीच में जूनियर छात्रों को सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गए। इस दौरान पोस्ट ग्रेजुएट कैटेगरी में एमसीए के अभिनव पाल व मानषी, ग्रेजुएट कैटगरी से बी.टेक के तुषार व गरीमा और बीसीए के सौरभ व प्रिया, पॉलीटेक्निक से संदीप व मरीषा को मिस्टर व मिस फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा मिस्टर व मिस पर्सनैलिटी,  मिस्टर व मिस इवनिंग भी चुना गया। आखिर में छात्र-छात्राओं ने केक काटकर समारोह को यादगार मनाया। डीन आरसी रमोला ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान कलेज के तमाम फैकल्टी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।





  • देहरादूनः-महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष का निधन




उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष  सरिता आर्य ने कांगे्रस की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महिला कांगे्रस की उपाध्यक्ष स्व0 सुवर्षा पाॅल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है।

उन्होंने कहा कि स्व0 पाॅल कांगे्रस की समर्पित नेता थीं, उन्होंने सदैव कांगे्रस पार्टी के साथ-साथ समाज के गरीब, असहाय और महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया था। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा पार्टी एवं जनहित में किये गये कार्यो को सदैव याद करती रहेगी।


     महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन ने भी स्व0 सुवर्षा पाॅल के  आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 पाॅल ने सदैव महिलाओं के हितों के लिए संघर्ष किया। महिला कांगे्रस को उनकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी।



देहरादून:उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद  फिल्मकारों का सम्मान करेगा 



सोमवार को सूचना भवन स्थित सभागार में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की उप समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवम्बर माह में आयोजित होने वाले फिल्मकारों के सम्मान कार्यक्रम में विस्तृत चर्चा हुई।

समिति की अध्यक्षता करते हुए श्री जे.पी.पंवार ने सम्मान समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री जयश्री कृष्ण नौटियाल ने बैठक में कहा कि परिषद का उद्देश्य है कि इस सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाय।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड की गढ़वाली व कुमांऊनी बोली में बनाई गई बडे पर्दे की फिल्मों के फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान समारोह में शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु आमंत्रित फिल्मों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंवार ने सम्मान समारोह की तैयारियों पर समीक्षा की। समिति द्वारा परिषद के लोगो के डिजाइन को अंतिम रूप देते हुए शीघ्र प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पुरानी व नई फिल्मों के पोस्टरों का अवलोकन कर उसे लेमिनेशन किया जायेगा, जिन्हें सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जायेगा व तत्पश्चात ‘‘यू.एफ.डी.सी.’’ के कार्यालय की दीवारों पर स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रमों के समन्वय हेतु समन्वयन समिति बनाई गई है। कार्यक्रम स्थल, साज-सज्जा, साउण्ड, लाइट, एल. इ. डी., पोस्टर प्रदर्शनी, फोटो वीडियो, डाक्यूमेण्टेशन हेतु श्री बाबू राम शर्मा एवं श्री राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। फिल्म निर्माताओं से सम्पर्क, आमन्त्रण पत्र, मेहमानों की सूची एवं फोन सम्पर्क समन्वयन हेतु श्री कान्ता प्रसाद एवं श्री एस0 पी0 एस0 नेगी एवं श्री राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। भोजन, आवास व यातायात समन्वयन हेतु श्री एस0 पी0 एस0 नेगी को समन्वयक बनाया गया है। विज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति, कार्यक्रम बैक ड्राप पोस्टर लेमिनेशन, ब्रोशर प्रिटिंग एवं लेखन, अवार्ड, सर्टिफिकेट, मोमेंटो, शाॅल आदि समन्वयन हेतु श्री सतीश शर्मा, श्री शिव पैन्यूली एवं श्री जय प्रकाश पंवार को समन्वयक बनाया गया है। श्रीमती संयोगिता ध्यानी एवं समस्त माननीय सदस्यगण जो उपरोक्त समन्वयन समिति में नहीं है, को स्वागत समिति एवं समन्वयक बनाया गया है। श्री मनोज पांगती को अतिविशिष्ट अतिथियों को नामित करने के लिए नामित किया गया है।

बैठक में अपर निदेशक डाॅ.अनिल चन्दोला, उप निदेशक/नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान, परिषद के मा. सदस्यगण श्री जयप्रकाश पंवार, श्रीमती संयोगिता ध्यानी, श्री मनोज पांगती, श्री कांता प्रसाद आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.