दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड किलेवालाचकजोगीवाला में बोनस वितरण समारोह
- समिति के सभी सदस्य, अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि सहायक निर्देशक अनुराग मिश्रा उत्तरांचल डेयरी फेडरेशन उपाध्यक्ष, मनोरमा बोरा व अशोक यादव, सचिव खुर्शीद अब्बास अध्यक्ष, सोबन सिंह रावत, उपाध्यक्ष मदन सिंह रमोला, सचिव राजेंद्र सिंह कैंतुरा उपस्थित थेे। मुख्य अतिथि के द्वारा समिति का 177000 रूपय लाभांश बोनस वितरण किया गया, जिसमें की सबसे ज्यादा दूध 2015 ,;2016: 2 वर्ष का बोनस सोबन सिंह रावत 18800 रूपया दूसरे नंबर पर उमा देवी कैंतुरा 7737 तीसरे नंबर पर बैसाक सिंह कैंतुरा 7556 और उसके बाद क्रमवार सभी सदस्यों का बोनस वितरण किया गया प्रथम पांच को बोनस के साथ-साथ समिति द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दूध की ठेकिया एव टिपीन दिए गए।
.png)
एक टिप्पणी भेजें