Halloween party ideas 2015

 


  1. दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड किलेवालाचकजोगीवाला में बोनस वितरण समारोह




 



  • समिति के सभी सदस्य, अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि सहायक निर्देशक अनुराग मिश्रा उत्तरांचल डेयरी फेडरेशन उपाध्यक्ष, मनोरमा बोरा व अशोक यादव, सचिव खुर्शीद अब्बास अध्यक्ष, सोबन सिंह रावत, उपाध्यक्ष मदन सिंह रमोला, सचिव राजेंद्र सिंह कैंतुरा उपस्थित थेे। मुख्य अतिथि के द्वारा समिति का 177000 रूपय लाभांश बोनस वितरण किया गया, जिसमें की सबसे ज्यादा दूध 2015 ,;2016: 2 वर्ष का बोनस सोबन सिंह रावत 18800 रूपया दूसरे नंबर पर उमा देवी कैंतुरा 7737 तीसरे नंबर पर बैसाक सिंह कैंतुरा 7556 और उसके बाद क्रमवार सभी सदस्यों का बोनस वितरण किया गया प्रथम पांच को बोनस के साथ-साथ समिति द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप दूध की ठेकिया एव टिपीन दिए गए।


दुग्ध फेडरेशन के सहायक निदेशक ने वताया कि अभी नयी कंप्यूटर मशीन आ गई है ।जिसमें कि आपके दूध 10 मिलीग्राम तक भी तोला जा सकेगा ₹4 प्रोत्साहन राशि दूध बढ़ोतरी की थी वह दोबारा शुरू कर दी गई है।पशु आहार पर सब्सिडी दी जाएगी और महीने में पशुओं की बीमारियां और दवाई हेतु डॉक्टर आएंगे और स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई के लिए विशेष ध्यान दे और गाय गंगा योजना के तहत प्रत्येक महिला यदि चाहे तो लोन ले सकती है जिसने की 50% की छूट है आगे मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि दूध की कीमत जो लागत है उससे भी कम है और हम सरकार से भी और दुग्ध फेडरेशन से भी अनुरोध करेंगे कि वह दूध की सही कीमत तय करके दूध उत्पादकों को दें जिससे कि दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हो और गांव की महिलाएं इसे रोजगार के रूप में ले ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.