Halloween party ideas 2015

देहरादून :


गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर केदार नाथ धाम पंहुचने पर प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण की बात दोहराई.


उन्होंने त्रासदी में चले गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन पर बाबा का आशीर्वाद है तभी बाबा ने  उन्हें बुलाया है. और बाबा का काम बाबा का बेटा नहीं करेगा तो कौन करेगा ?  


    बाबा केदार की पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भक्तों को 'जय-जय केदार' के आह्वान के साथ संबोधित किया। गढ़वाली भाषा में सभी आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया और लोगों को नए वर्ष की शुभकामना दी। गढ़वाली में पीएम मोदी ने कहा कि मेरू सादर नमस्कार। सबहू कू आशीर्वाद। सब पर केदार बाबा का आशीर्वाद बण्यू रहे।  इस दौरान उन्होंने केदार बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद जनता के बीच 'मिशन 2022' का संकल्प लिया।


मोदी बोले-  यहां मुझे जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताने का मौका मिला था, लेकिन बाबा ने मुझे देश के सवा करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए यहां से वापस भेज दिया। यही बाबा केदार की सच्ची सेवा है। एक बार फिर यहां से नई ऊर्जा प्राप्त करके, पूर्ण प​वित्र मन से और हिंदुस्तान को दुनिया की ऊंचाई पर पहुंचाने के संकल्प से देश को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे।


उन्होंने कहा कि  आपदा 2013 के वक्त जब सबको यह खबर मिली कि मोदी केदारनाथ के पुर्ननिर्माण की जिम्मेदारी ले रहा है। तो दिल्ली में कोहराम मच गया। आनन फानन में राज्य सरकार को घोषणा करनी पड़ी कि हमें गुजरात सरकार की मदद की जरूरत नहीं है।


समय सीमा में केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है। धाम के साथ ही यहां के  पुरोहितों की जरूरतों को केंद्रबिंदु बनाकर पुनर्निर्माण की प्लानिंग की गई। सभी बातों का ध्यान में रखते हुए विकास का खाका तैयार किया गया। पुरोहित को रहने के लिए थ्री इन वन रूम मिलेंगे। 24 घंटे बिजली पानी होगा। स्वच्छता की प्रबंध होगा। सड़कें चौड़ी की जाएंगी। मंदाकिनी के घाट को भी व्यव​स्थित किया जाएगा। जाकि लोग नदी की सुंदरता को देख सकें। आज यहां से पांच परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। मंदाकिनी और सरस्वती संगम पर घाट बनेगा।


देश की सरकार और जनता, संस्थाएं, उद्योगपति, व्यापारी अगर मदद के लिए आगे आएंगे तो वैसा ही पुनर्निर्माण होगा जैसा हम चाहते हैं। मैं सभी का मदद के लिए आह्वान करता हूं। हिमालय की गोद में एडवेंचर, जल स्रोतों, जड़ीबूटी की अपार संपदा है। घर-घर में लोगों को जड़ी का ज्ञान है। मोदी ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। खुले में शौच से मुक्त राज्य बनने के लिए इसे मिशन के तहत चलाना होगा।


संबोधन के अंत में उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट करने के साथ ही कहा कि एक बार फिर केदारधाम भव्य बनेगा। श्रद्धालुओं के लिए सभी इंतजाम किये जायेंगे ।


आज सरकार ऐसा काम कर रही है जो सवा सौ करोड़ की जनता के लिए हो रहा है। भोले बाबा को याद कर के जय-जय बाबा भोले के उद्घोष के साथ मोदी ने अपना भाषण समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.