देश में फिर से निर्भया काण्ड को याद दिला देने वाली वारदात सामने आयी है. यू पी के शाहजहांपुर में 13 वर्षीय बालिका गैंगरेप का शिकार हुई और उसकी लाश खेतों में मिली. सूत्रों के अनुसार बालिका को खेतों की और जाते हुए देखा गया था. उसकी लाश बाद में तलाशने पर दिखाई पड़ी. जानकारी के अनुसार उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, शरीर पर जगह जगह, काटने के निशान और शरीर के गुप्त अंगों में चाकू से वार किये गए.
समस्त देशवासियों को शर्म का एहसास होना चाहिए और गैंगरेप की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना देना चाहिए.
क्यों न गैंगरेप के अपराधियों के लिए फ़ास्ट ट्रैक में तुरंत सुनवाई कर कड़ी से कड़ी सज़ा का प्रावधान हो?
समय रहते देश में यदि अबोध बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार पर रोक नहीं लगी तो देश पर निरंतर कलंक लगते रहेंगे
एक टिप्पणी भेजें