Halloween party ideas 2015

एम्स अस्पतालों में इलाज़ कराना अब आसान हो सकेगा। देश के सभी एम्स अस्पतालों में लम्बी लाइन से मरीज़ों को छुटकारा मिल सकेगा।अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिये लम्बी लम्बी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ना पड़ेगा।
इसके लिए देश में एम्स के जिस भी अस्पताल में आप इलाज़ करना चाहते है उसकी वेबसाइट से आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकतें है. अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराकर और वन टाइम पासवर्ड दर्ज़ करा कर आपसे आधार या अन्य पहचान पात्र के द्वारा किसी भी विभाग में दिखाना आसान होगा। वहां आपको निश्चित दिन और समय दिखा दिया जायेगा. ये सुविधा नए और पुराने दोनों मरीज़ों के लिए उपलब्ध है.
यही नहीं अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय अस्प्तालून को भी इसमें जोड़ा गया है. मरीज़ जहाँ चाहे वहां अपना रजिस्ट्रेशन करा कर दिखा सकता है.


अधिक जानकारी के लिए aimms rishikesh/ aiims delhi वेबसाइट पर जाएँ

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.