देवबंद।/रुड़की;
अधिवक्ता का शव सहारनपुर के ननोता स्थित नहर से बरामद हो गया। सहारनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले अधिवक्ता पुष्पेंद्र उम्र 32 साल की 13 सितंबर को उसके पार्टनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
पुष्पेंद्र को अगवा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कुछ दिनों बाद हत्या का खुलासा किया जिसमें पांच आरोपी गिरफ्तार किए था और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि हत्या के बाद अधिवक्ता का शव आसफनगर झाल के पास फेंका गया है ।
कई दिनों तक तलाश के बाद भी पुलिस को शव बरामद नही हो पाया था। परिजनों ने भी अपने स्तर से शव की तलाश की लेकिन शव नही मिल पाया। आज बुधवार को अधिवक्ता का शव ननोता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश नहर में उतराता हुआ मिला ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ।शव की शिनाख्त पुष्पेंद्र के रूप में की गई पुष्पेंद्र के ससुर के मुताबिक पुलिस ने शव का सहारनपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनकी सुपुर्दगी में दिया। उन्होंने बताया की शाम के समय परिजनों ने पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया। अधिवक्ता का शव मिलने की सूचना गंग नहर पुलिस को भी दी गई है । एसएसआइ चन्द्रमोहन सिंह ने अधिवक्ता का शव मिलने की पुष्टि की है।
एक टिप्पणी भेजें