Halloween party ideas 2015

ग्राम बागेश्वर (भरपूर) पट्टी भरपूर/ टिहरी गढवाल:

सोमवार 23 अक्टूबर 2017 को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब मदन सिह पुत्र कल्याण सिह आयु 62 साल निवासी ग्राम बागेश्वर (भरपूर) पट्टी टिहरी गढवाल पर जगली भालु ने उस समय आक्रमण कर दिया जब वह अपने घर के नज़दीक ही था.


इस जानलेवा हमले में उसकी एक आँख पूरी तरह निष्क्रिय हो गयी है और अन्य जगह भी शरीर पर कई गम्भीर चोट है


सरकारी अस्पताल सिरीकोट के डाक्टरो का कहना है वहुत बडी दुख की बात तो यह है कि दो दिन से घायल व्यक्ति सरकारी अस्पताल मे जिंदगी व मौत से जूझ रहा हैं, लेकिन शासन प्रशासन व वन विभाग को इसकी कोई परवाह ही नही है यदि अभी भी विभाग द्वारा आवश्यक कदम नही उठाये गये तो अन्य लोगों को भी नुक्सान हो सकता है।


ग्रामीणों की मांग है कि जंगली आतकी भालू को कैद किया जाए व गंभीर रूप से घायलो को इलाज हेतु उचित मुवावजा दिया जाय.।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.