01 नवम्बर से मीजल्स रूबेला के टीकाकरण प्रारम्भ
09 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा
विशाल रैली का आयोजन 28 अक्टूबर को ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के गेट से हरकी पैड़ी तक
जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला नियंत्रण भवन में मीजल्स रूबेला के टीकाकरण संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र थपलियाल ने कहा कि मीजल्स रूबेला एक जानलेवा बीमारी है, जिसको वैक्सीनेशन के द्वारा पूर्णंतया समाप्त किया जा सकता है।
01 नवम्बर से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जनपद के स्कूलों में अभियान चलाकार 09 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले से वैक्सीनेशन होने पर भी टीकाकरण दोबारा अवश्य करायें।
टीकाकरण के पश्चात् बच्चों को आधा घंटे तक शिक्षकों की निगरानी में रखा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मीजल्स रूबेला के लक्षणों में बच्चे को दानेदार बुखार, खांसी, जुकाम, आँखे लाल होना है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से अभिभावको को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान मंे जनसहभागिता बढ़ाने तथा आमजन को जागरूक करने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन 28 अक्टूबर को ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के गेट से हरकी पैड़ी तक किया जाएगा। रैली में जनपद के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य होगा।
मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में जिन स्कूलों का टीकाकरण शत-प्रतिशत अधिक होगा उन स्कूलों को रेडक्रास द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान के तहत शत प्रतिशत टीकारण के लिया, मीडिया, सोशल मीडिया, केबल टी.वी. के माध्यम से प्रचार के साथ ही साधु-संत समाज, मदरसों एन.जी.ओ. का भी सहयोग लिया जायेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0डी0 शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग इस बीमारी को समूल रूप से समाप्त करने के लिए अपना पूरा प्रयास करेगा तथा हरसंभव सहयोग देगा।
इस अवसर पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि डाॅ0 आरिफ खान, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ0 संजीव मेहरोत्रा, डाॅ0 आनन्द, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्म सिंह सैनी, एसीएमओ डाॅ0 अशोक कुमार, डाॅ0 नरेश चैधरी सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हरिद्वार:
अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने डेंगू पर नियंत्रण व रोकथाम के के लिए गुरूवार से शुरू होने वाले सघन अभियान के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक की। श्री मिश्रा ने डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए किये गये उपायों की जानकारी भी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के कारणों और बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये दिशा निर्देशों जिनमें घरों के आस-पास व घर में रखे गमलों, कूलरों, बर्तनों, टायरों, फ्रिज की ट्रे व नारियल के खोल आदि में साफ पानी एकत्र न होने देने की जानकारी लोगों तक पहुचाना है। साथ विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों को अनिवार्य रूप् से विद्यालयों में पूरी बांह के कपडे़ पहन कर आने के लिए प्रेरित करना है।
सघन अभियान के तहत नगर निगम तथा नगर पालिकाओं द्वारा डेंगू के लारवा तथा मच्छरों से सुरक्षा के लिए किये जाने वाले फाॅगिंग तथा लारवा नाशक दवाओं के छिड़काव आदि कार्य प्रभावी ढंग से किये जायेंगे।
बैठक में मलेरिया अधिकारी, शांतिकुंज से आये स्वयंसेवी, रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधि, आदर्श युवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें