Halloween party ideas 2015

हरिद्वार,


  • राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने हरकी पैड़ी पहुंचकर माँ गंगा से आशीर्वाद लिया। 




  • मां गंगा अपने स्वरूप में आ जायें,तो किसी भी स्वच्छता योजना की आवश्यकता न हो: राष्ट्रपति 





देवभूमि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति ने परिवार सहित गंगा माँ की पूजा की और उसके बाद वे दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में कुष्ठ रोगियों से मिलने पंहुचे । कुष्ठ रोगियों एवं उनके बच्चों की देखभाल तथा इलाज के लिए काम कर  रहे  हरिद्वार  चण्डिघाट  स्थित  दिव्य प्रेम  सेवा  मिशन द्वारा  आयोजित अभिनन्दन समारोह में  राष्ट्रपति  कोविन्द ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है।


उन्होंने मिशन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा की वे स्वयं इस मिशन से 20 वर्षों से जुड़े है। यह संस्था गरीब असहाय कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा के साथ-साथ उनके परिवार व बच्चों को साथ में लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटी हुई है।



राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन पर पुलिस, प्रशासन तथा मीडिया  द्वारा अत्यधिक वर्षा में भी मुस्तैदी से कार्य किया । उन्होंने का कि जो व्यक्ति पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य करते हैं वे सच्चे राष्ट्रनिर्माता होते हैं। मिशन में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में संस्कार तथा राष्ट्र भावना अधिक है।इन बच्चों का समर्पण अवश्य ही इन को आगे बढ़ायेगा। इन्हीं के बीच से आगे चलकर कोई बच्चा देश का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री बनेगा।
हरिद्वार को देभवूभि तथा मां गंगा की स्थली बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत देश की वास्तविक पहचान गंगा से है।


जिन भागीरथ प्रयासों से गंगा हमारे बीच विद्यमान है वही भागीरथ प्रयास गंगा की निर्मलता और अविलरता के लिए हमारे द्वारा पुनः किये जाने की जरूत है।


उन्होंने कहा कि गंगा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि समाज की जागृति से स्वच्छ और निर्मल होगी। उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना करते हुए कहा कि मां गंगा स्वयं ही अपने स्वरूप में आ जायें तो मां गंगा को किसी भी स्वच्छता योजना की आवश्यकता न हो।
उन्होंने उत्तराखण्ड की विशेषताओं पर कहा कि उत्तराखण्ड में गंगोत्री, यमनोत्री, केदार नाथ, बद्रीनाथ,़ऋषिकेश हरिद्वार की देवभूमि बड़ी पवित्र व अध्यात्म की तपस्थली है।


हरिद्वार में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाला कुम्भ मेला तो वहीं आधुनिक विकास की भूमिका में अपनी पहचान बनाने वाला 1847 में स्थापित आईआईटी रूड़की, आईएम ए देहरादून, ओएनजीसी, के अलावा यहां के व्यक्तियों में गोबिन्द बल्लभ पंत, सुन्दर लाल बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी का उत्तराखण्ड के विकास में विशेष योगदान अविस्मरणीय है।


राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी उत्तराखण्डवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत व आभार जाताया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम द्वारा सेवा कार्य का अपना अलग महत्व है क्योंकि मिशन के माध्यम से जिन कुष्ठ रोगियों व उनके बच्चों की देखभाल व चिकित्सा की जाती है, उन्हें समाज में व उनके स्वयं के परिवारों द्वारा भी नहीं की जाती।


इन रोगियों को मिशन की ओर से जो सहायता दी जा रही हैं, वह पूरे समाज के लिए एक उदाहरण है।राष्ट्रपति को गंगाजली व रूद्राक्ष की माला भेंट कर विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण एवं आशीष गौतम ने महामहिम व उनकी धर्मपत्नि को गंगाजली, रूद्राक्ष माला एवं शाॅल भेंट किया।


सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी के संचालन में संासद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत,विधायक यतीश्वरानन्द, आदेश चैहान, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, प्रणव सिंह चैम्पियन, अशोक चन्देल, बृजेश रावत, नागेन्द्र सिंह राठौर, संजय शर्मा, नन्द किशोर गुर्जर, सांसद पुष्पेन्द्र चन्देल, डाॅ. जितेन्द्र सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, ओमवीर सिंह, उद्योग पति लक्ष्मन दास रूपानी, आर.पी.एन सिंह, फिल्म अभिनेता मनोज जोशी सहित विभिन्न प्रदेशों के मिशन कार्यकर्ता एवं बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.