Halloween party ideas 2015

देहरादून:


मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में-


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया।


रूद्रप्रयाग :

छात्रवृति के लिए ,31 अक्टूबर, तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है


जिला समाज कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत ने जानकारी दी कि वर्ष 2017- 18 हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति एवं विकलांग छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम, दशमोत्तर एवं उच्च कक्षाओं की आनलाईन छात्रवृति आवेदन करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


उन्होने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही (प्रथम कट आफ डेट) के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा 31 अक्टूबर, तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने समस्त शैक्षणिक संस्थाये अपने स्तर से प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों को 10 नवम्बर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर सकते है। उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की समय-समय पर निर्गत शासनादेशों की जांच कर 10 दिसम्बर तक आवेदन पत्रों को स्वीकृत या निरस्त किया जा सकता है। साथ ही कहा कि स्वीकृत पात्र आवेदनों को बजट उपलब्ध के आधार पर भुगतान किया जायेगा।
इसी प्रकार उन्होने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही (द्वितीय कट आफ डेट) के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा 31 नवम्बर, तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत एवं शैक्षणिक संस्थाये अपने स्तर से प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों को 10 जनवरी, 2018 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर सकते है।


उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की समय-समय पर निर्गत शासनादेशों की जांच कर 10 फरवरी, 2018 तक आवेदन पत्रों को स्वीकृत या निरस्त किया जा सकता है। साथ ही कहा कि स्वीकृत पात्र आवेदनों को बजट उपलब्ध के आधार पर भुगतान किया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही (तृतीय कट आफ डेट) के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा 28 फरवरी, 2018 तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत एवं शैक्षणिक संस्थाये अपने स्तर से प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों को 05 मार्च, 2018 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर सकते है।


उन्होने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की समय-समय पर निर्गत शासनादेशों की जांच कर 20 मार्च, 2018 तक आवेदन पत्रों को स्वीकृत या निरस्त किया जा सकता है। साथ ही कहा कि स्वीकृत पात्र आवेदनों को बजट उपलब्ध के आधार पर भुगतान किया जायेगा।


हरिद्वार:

कुम्भ मेला -2021 की तैयारियों का जायजा लिया, जिलाधिकारी ने


 

कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी/मेलाधिकारी दीपक रावत ने समस्त विभागों के साथ सीसीआर सभागार में बैठक की। बैठक में मेलाधिकारी ने कुम्भ मेला सम्पन्न कराये जाने तथा प्रत्येक बार कुम्भ एवं अर्द्ध कुम्भ में लगातर बढ़ रही श्रद्धालुओ की संख्या को ध्यान में रख कर प्रस्तावित कार्याें का डिटेल व व्यय रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये, जिससे शासन व केंद्र को प्रस्तावित योजना व कार्यों से अवगत कराया जा सके।


बैठक में आये पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जल संस्थान, नगर निगम तथा हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अपने स्तर से मेला के लिए किये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव मेलाधिकारी के समक्ष रखे।


मेलाधिकारी ने सभी विभागों से विशेष रूप् निर्माण कार्यों के लिए ऐसी योजना बनाकर निर्माण कार्य करने के लिए निर्देशित किया जिनका लाभ स्थायी रूप् से मेला क्षेत्र को मिले। इनमें पार्किंग, आईएसबीटी, पुल, पेयजल लाइनें तथा सीवेज कार्य प्रमुख हैं।


जिलाधिकारी दीपक रवत ने नवनिर्मित वीआईपी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गढ़वाल विकास मंडल तथा प्र्याटन विभाग के अधिकारियों को उक्त भवन को शत प्रतिशत तैयार कर लोकापर्ण के लिए तैयार करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने प्यट्रन नगरी में होने के कारण भवन के माध्यम से निगम की आय बढ़ाने पर के स्त्रोतों पर विचार कर योजना बनानी की भी बात कही।


देहरादून :

एकात्मानवाद एवं अन्तोदय के जन्मदाता का 101 वां जन्मदिवस महानगर कार्यालय में मनाया गया।



 भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर युगद्रष्टा , युगपुरुष एवं महान चिंतक पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के 101 जन्म दिवस के शुभ अवसर, पर महानगर अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल,प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ किया गया।महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी कि परिकल्पना के अनुसार सरकार वही है, जो अंत्योदय के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश की सरकार पं0 दीनदयाल के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर जनहित में कार्य कर रही है। आज उनके आदश और सिद्धांतों से  लेकर भारत विश्व के अन्य अग्रणीय देशों के समकक्ष खड़ा है।


कार्यक्रम में भाजपा नेता  भगवत प्रसाद मकवाना,  आन्दोलनकारी सुशीला बलोनी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  नीलम सहगल ने भी इस अवसर पर पं0 दीनदयाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष  माणि निधि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महानगर वरिष्ठ  उपाध्यक्ष  हरीश डोरा, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप मुखर्जी,वरिष्ठ नेत्री सुशीला बलोनी,  महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम सहगल,  मधु भट्ट,  विनोद शर्मा,  सुनिल शर्मा, चमनलाल वाल्मिकी, महानगर उपाध्यक्ष  सीताराम भट्ट,  आर.एस. परिहार,  आशीष नागरथ,  श्याम अग्रवाल, आनन्द प्रकाश नौटियाल, डाॅ0 बबीता सहोत्रा, विनोद रांगड़, मण्डल अध्यक्ष श्री अनन्त सागर, विशाल गुप्ता,  पूनम नौटियाल उदय सिंह पुण्डीर, महेष पाण्डे,बृजलेश गुप्ता,  भगवत प्रसाद मकवाना,  संजय सिंघल,  लच्छु गुप्ता, सुभाष बालियान,  उषा खण्डूरी,  तारा देवी, अनूप सक्सेना, तनवीर जी,शारदा गुप्ता  मौजूद थे।


डोईवाला:

एसडीएम महाविद्यालय, डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया



शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्य एम. सी. नैनवाल ने कहा की एन एस एस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का विकास करना है।


.कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजलि और डॉ के एन बारमोला ने विशेष शिविरों में होने वाले कार्यों विशेष रूप से सामाजिक आर्थिक महत्त्व पर प्रकाश डाला ।पूर्व जिला समन्वयक डॉ के एल तलवाड़ ने कहा की इसका कार्य 'नॉट मी बट यू ' की भांति निस्वार्थ कार्यक्रम पर आधारित है.


 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवियों ने कुमाऊंनी और गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किये। स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ डी एस नेगी , डॉ रवि रावत, डॉ एम एस रावत, डॉ राकेश जोशी , डॉ एस के कुड़ियाल , डॉ प्रमोद पंत, डॉ डी एन तिवारी , डॉ नर्वदेश्वर , डॉ कंचनलता सिन्हा, डॉ कंचन सिंह, डॉ पललवी मिश्रा, डॉ पूनम पांडेय, प्राची बहुगुणा इत्यादि उपस्थित थे.


डोईवाला-


स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में ‘गो ग्रीन कैंपस’ अभियान जारी




  • जापान से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ. हारुसी ओशुगी ने भी पौधरोपण किया।




  • एसआरएचयू आउटडोर स्पोर्ट्स कोर्ट छात्र-छात्राओं को समर्पित




स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम ‘गो ग्रीन कैंपस’ के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। अभियान के तहत कैंपस में 200 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया।


एसआरएचयू में गो ग्रीन कैंपस अभियान के दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉ.विजय धस्माना पौधरोपण किया। इस दौरान संस्थान के तमाम डॉक्टर, फैकल्टी व छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया। डॉ.धस्माना ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर यूनिवर्सिटी का विजन साफ है। सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण विज्ञान की शिक्षा अनिवार्य रुप में लेनी है।


बीते दिनों यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं हिमालय बचाओ अभियान व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस तरह के अभियान का हिस्सा बनने से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण को जागरुकता आएगी। डॉ.धस्माना ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को मूल कर्तव्य समझकर दूसरों को भी इस संबंध में जागरुक करें।


जापान से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ.हारुसी ओशुगी ने भी पौधरोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए यूनिवर्सिटी की पहल को सराहनीय बताया। वहीं, एस्टेट ऑफिसर अमरेंद्र कुमार ने बताया अभियान के तहत यूनिवर्सिटी कैंपस में जामुन, लीची, अमल्तास, लैगस्ट्रोमिनिया, नीम, अशोक, सावनी, कनेर आदि के करीब 200 से ज्यादा पौधों का रोपण किया।


पौधरोपण का ‘गो ग्रीन कैंपस’अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.एसएल जेठानी आदि ने पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।


-लॉन टेनिस, बास्केट बॉल और वॉलीबॉल के दो-दो कोर्ट शामिल


 स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में नवनिर्मित आउट डोर स्पोर्ट्स कोर्ट छात्र-छात्राओं को समर्पित कर दिया गया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने सभी छह कोर्ट का औपचारिक उद्घाटन किया।


शुक्रवार को एसआरएचयू कैंपस में नवनिर्मित आउट डोर स्पोर्ट्स कोर्ट का उद्घाटन किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवनिर्मित कोर्ट छात्र-छात्राओं को समर्पित किया।


बताया कि भविष्य में इंडोर गेम स्पोर्ट्स कोर्ट व ओपन जिम कॉम्पलेक्स का निर्माण प्रस्तावित है। डॉ.धस्माना ने कहा कि यूनिवर्सिटी का फोकस पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स के ओवर डेवेलपमेंट पर है।


यूनिवर्सिटी की ओर से खेल में प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। इंजीनियरिंग विभाग के डीजीएम आरपीएस रावत ने बताया कि सभी कोर्ट अंतर्राष्ट्रीय खेल मानकों के तहत एक्रलिक कुशन तकनीक के अनुरुप बनाए गए हैं।


आउट डोर कोर्ट में लॉन टेनिस, वॉलीबाल और बास्केट बॉल के दो-दो कोर्ट शामिल हैं। करीब आठ महीने में कोर्ट को तैयार करने में समय लगा। यूनिवर्सिटी के फिजिकल इंस्ट्रक्टर कृष्णानंद उनियाल ने बताया कि कोर्ट में फ्लड लाइट की सुविधा भी मौजूद है, जिससे खिलाड़ी अंधेरे में भी आसानी से खेल सकते हैं। इस दौरान डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.एसएल जेठानी, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वाईएस बिष्ट, डॉ.आलोक सकलानी, एसपी थपलियाल, डॉ.विनीत महरोत्रा, रोशन नौगाईं, अमरेंद्र कुमार, रुपेश महरोत्रा आदि मौजूद रहे।


निर्धन कन्या के विवाह में सहायता की, लायंस क्लब ऋषिकेश ने



लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई द्वारा एक निर्धन कन्या की
विवाह हेतु सहायता की गई लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई की कोऑर्डिनेटर लायन कोमल मखीजा लायन युविका चंदानी लायन गीता अरोड़ा ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा से ही गरीब कन्याओं की विवाह में सहयोग करता रहा है
इस ही क्रम में  क्लब द्वारा एक निर्धन कन्या की मदद की गई, ,उन्होंने बताया कि एक कन्या ने उन्हें फ़ोन द्वारा सूचित किया कि उसका नाम निशा है, उसकी शादी 27 सितंबर 2017 को होनी है, व उसके पिता लकवाग्रस्त है व कुछ काम नही कर सकते, वह परिवार में 6 बहने हैं और लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल पूर्व में भी उसकी बड़ी बहन की शादी में मदद कर चुका है।
क्लब द्वारा निशा को  बेड, गद्दा, एक श्रृंगार दान, चादर, साड़ी, लेडीज सूट, जेंट्स सूट, बर्तन का सेट, कम्बल, चांदी का सामान आदि दिया गया।
इस अवसर पर लायन कोमल मखीजा, लायन युविका चांदनी, लायन गीता अरोड़ा, लायन आयुषी छाबड़ा, लायन मीता जोहर, लायन दीपशिखा मलिक, लायन शालिनी कक्कड़, लायन शेफाली बत्रा, लायन प्रिया गुप्ता, रेणु गुप्ता,
नेहा छाबड़ा, पूजा गर्ग, प्रिया मित्तल, कुमारी निशा, पदमा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार, निवासी गुमानी वाला आदि उपस्थित थे।


 

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.