Halloween party ideas 2015

 बिबेक देबराय होंगे चेयरमैन


नई दिल्ली :

सत्ता में आने के तीन साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के सदस्य बिबेक देब राय की अध्यक्षता में आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का गठन किया है। परिषद में देब राय समेत पांच सदस्य होंगे। यह कदम अर्थव्यवस्था की सुस्ती को देखते हुए सरकार के प्रयासों के बीच उठाया गया है।
नीति आयोग से सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि इस परिषद में नीति आयोग के प्रधान सलाहकार रतन वाटल सदस्य सचिव बनाए गए हैं। वहीं अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, रथिन रॉय और आशिमा गोयल को अंशकालिक सदस्य बनाया गया है। यह परिषद प्रधानमंत्री के पास भेजे गए किसी भी आर्थिक या अन्य मसलों को देखेगी।


इसके अलावा प्रधानमंत्री समय-समय पर जो कार्य परिषद को सौंपेंगे, उसे भी देखेगी। उल्लेखनीय है कि ईएसी भारत सरकार, खास कर प्रधानमंत्री को आर्थिक एवं संबंधित मसलों पर सलाह देने वाली स्वतंत्र संस्था है।
सरकार ने आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन ऐसे समय में किया है, जबकि अप्रैल जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 5.7 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि मई 2014 के बाद सबसे कम है


मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बनी ईएसी के अध्यक्ष पूर्व आरबीआई गवर्नर सी रंगराजन थे। 2014 में यूपीए के सत्ता से हटने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.