शो टाइम वुमेंस हब व पैसिफिक गोल्फ एस्टेट द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष में उपलक्ष्य में एक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी ने पारंपरिक वेश भूषा में डांडिया नृत्य का आनंन्द लिया।
बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा ,विभिन्न प्रकार के इंडोर खेल के साथ साथ ,डी.जे की मस्ती और लाइव डांस परफॉरमेंस ने यहाँ मौजूद लोगो का दिल जीता।
शो टाइम की आयोजक वंदना सहगल ने बताया कि घर, ऑफिस की भाग दौड़
भरी दिनचर्या में , तनावपूर्ण जीवन से थोड़ा समय निकाल कर एक दूसरे से मिलकर,खुशियाँ बाँट सके बस यही इस कार्यक्रम का उदेश्य है।
एक टिप्पणी भेजें