AUS- 293 (6 Wkt.) , 50 over
IND --294 ( 5 Wkt.),47.5 over
हार्दिक पांड्या - मैन ऑफ द मैच
[caption id="attachment_693" align="aligncenter" width="397"]
हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और आरोन फिंच (124) व कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 13 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेजबान टीम ने 47.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 294 रन बनाए।
मनीष पांडे 36 और एमएस धोनी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में 72 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्को की मदद से 78 रन की पारी और 10 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
भारत ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 9 मैच जीते।विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने इंदौर वन-डे जीतते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। भारत ने एक स्टेडियम में शुरुआत के लगातार पांच मैच जीतने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय टीम ने शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापट्टनम के स्टेडियम में अपने पहले चार-चार मुकाबले जीते हैं।
इसके साथ ही भारत ने वन-डे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार मुकाबले जीते।पिछले साल भारत ने सिडनी के बाद भारत ने मौजूदा सीरीज के शुरुआती तीन मैच लगातार जीते।
;विराट ब्रिगेड ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया। भारत ने 37 साल में पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैच में शिकस्त देने का कारनामा भी किया।
एक टिप्पणी भेजें