भूपेंद्र भंडारी रुद्रप्रयाग से
पनपतिया ग्लेशियर में ट्रेकिंग के लिए गए ,11 सदस्य फंस गए है
मदमहेश्वर से 16 किमी दूर ट्रेकर पनपतिया ग्लेशियर में फँसे है, जिला प्रशासन ने एयरफोर्स हेडक्वार्टर दिल्ली मदद के लिए फैक्स भेजा है। ट्रैकरों को एयरलिफ्ट करने के लिए मदद मांगी जा रही है, क्योंकि प्रभावित क्षेत्र में रूक रूककर बर्फ़बारी भी हो रही है।
हांलांकि प्रशासन ने 10 सदस्य हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया है। आज रेस्क्यू अभियान भी जारी रहेगा कल रात ही रेस्क्यू टीम के 5 सदस्य मदमहेश्वर पंहुच चुके है।
गाइड हरदेव और दिल्ली निवासी ट्रेकर धर्मेन्द्र मदमहेश्वर पंहुच चुके है। प्रशासन की 10 सदस्य टीम में SDRF, पुलिस ,आपदा प्रबंधन और राजस्व के लोग भी शामिल है दो टीम हेलीकाप्टर के साथ तैनात है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले टैंलेडर सुप्रिय वर्धन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार वे मदमहेश्वर पंहुच चुके है ।
फंसे हुए ट्रेकरों में संजय शर्मा, भगवती प्रसाद, पवन कौशिक दिल्ली के है. उनके साथ पांच पोर्टर भी है। मौसम साफ़ होने पर रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा। कहा जा रहा है कि ट्रैकिंग के लिए सदस्यों ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली है.
एक टिप्पणी भेजें