Halloween party ideas 2015

देहरादून:


*स्वास्थ्य सचिव बोले अफवाहों पर ध्यान न दें, राज्य सरकार हर स्तर पर आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध*



देशभर में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ कोविड-19 प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने और किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने के निर्देश दिए। डॉ. कुमार ने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सक्रिय और दुरुस्त रहनी चाहिए। बैठक में महानिदेशक चिकित्सा डॉ सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ आशुतोष सयाना, असिस्टेंट डारेक्टर डॉ पंकज सिंह, सीएमओ देहरादून डॉ मनोज शर्मा, सीएमएस दून मेडिकल कॉलेज डॉ आरएस बिष्ट, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


*स्वास्थ्य सचिव बोले: हर संभावित चुनौती के लिए हम तैयार*


"कोविड-19 के मामलों में देशभर में आई हालिया वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। राज्य में अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें किसी भी संभावित चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। इस समय घबराने की नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने और सजग रहने की आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि राज्य के हर अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे — चाहे वह आइसोलेशन बेड हों, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था हो या प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता। इसके अलावा हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सर्विलांस सिस्टम मजबूत हो, जांच व्यवस्था में कोई कमी न हो और जरूरत पड़ने पर तेजी से कार्रवाई की जा सके। हमारी रैपिड रिस्पांस टीमें प्रशिक्षित और तैयार हैं। मैं राज्य के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना, भीड़भाड़ से बचना और लक्षण होने पर समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है।


हम सभी को एकजुट होकर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी है ताकि हम न केवल खुद को, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रख सकें। यह समय अनुशासन और सहयोग का है, न कि लापरवाही का। राज्य सरकार हर स्तर पर आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"


*चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में पूर्ण व्यवस्थाओं के निर्देश*


राज्य के सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों व मेडिकल कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बाइपैप मशीन, वेंटिलेटर, ICU बेड, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।


*सर्विलांस और जांच व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश*


सभी जिलों को कोविड-19 के संभावित मामलों की निगरानी को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी जांच केंद्रों में रैपिड टेस्ट किट और आरटी-पीसीआर किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।


ILI (इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण), SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) और कोविड मामलों की अनिवार्य रिपोर्टिंग की जाएगी और इस पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों एवं लैब को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे प्रतिदिन इन मामलों की रिपोर्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल (IHIP) पर साझा करें।


*रैपिड रिस्पांस टीम पूरी तरह तैयार रहे*


IDSP कार्यक्रम के अंतर्गत गठित रैपिड रिस्पांस टीमों को किसी भी असामान्य परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड लक्षणों वाले सभी रोगियों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी और कोविड पॉजिटिव नमूनों को Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा।


*जनजागरूकता और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी*


सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 प्रबंधन और प्रतिक्रिया के लिए पुनः प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, जनता को सतर्क करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोविड-19 से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले व्यवहार (Do’s & Don’ts) के बारे में जानकारी दी जाएगी। राज्य सरकार कोविड-19 से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है, और जनता से अपील करती है कि वह जिम्मेदारी से उचित व्यवहार अपनाएं तथा अफवाहों से बचें।



*कोविड-19 से बचाव हेतु क्या करें और क्या न करें :-*


क्या करें:


1. छींकते/खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू से ढकें।

2. भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें।

3. हाथों को साबुन-पानी से बार-बार धोएं।

4. पर्याप्त मात्रा में पानी व पौष्टिक आहार लें।

5. लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें और उसी अनुसार दवा लें।

6. संक्रमित होने की आशंका पर दूसरों से दूरी बनाए रखें।

7. बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों का विशेष ध्यान रखें।


*क्या न करें :*


1. प्रयोग किए गए टिश्यू या रूमाल का दोबारा उपयोग न करें।

2. हाथ मिलाने से बचें।

3. लक्षणग्रस्त लोगों के संपर्क में न आएं।

4. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।

5. बार-बार आंख, नाक और मुंह न छुएं।

6. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।


*कोटद्वार-भाबर क्षेत्र से मोटाढ़ाक को जोड़ने वाले मालन पुल की प्रतीक्षा हुई समाप्त*

CM Dhami  inaugurated Maalan Bridge


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्य सहित कुल सात निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। 


मुख्यमंत्री ने जनता को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि मालन सेतु का पुनर्निर्माण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इस पुल के शुरू होने से कोटद्वार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार के विकास के लिये भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कोटद्वार में जहां एक ओर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 135 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर 691 करोड़ की लागत से कोटद्वार में चार लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी अब डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। सिद्धबली-कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा भी शुरू हो चुकी है। कोटद्वार में अस्पताल और बस स्टैंड टर्मिनल का भी निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये लिये कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर विद्यालय के लिये भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। 


कार्यक्रम में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार में मुख्यमंत्री के सहयोग से लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त मालन पुल का कार्य भी तेजी से पूरा किया गया है। 


इस अवसर पर नगर निगम कोटद्वार मेयर श्री शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान उपस्थित थे। 


*इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण*


26 करोड़ 75 लाख 95 हजार की लागत से चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर मोटाढाक के निकट मालन नदी पर 325 मीटर स्पान के पूर्व निर्मित आरसीसी वॉयडेड स्लैब सेतु का सुरक्षात्मक कार्य।


4 करोड़ 50 लाख 19 हजार की लागत से चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग के 12 किलोमीटर में स्थित 385 मीटर स्पान के सुखरौं पुल का सुरक्षात्मक कार्य। 


2 करोड़ 10 लाख 40 हजार की लागत से कौड़िया मोटाढाक मोटर मार्ग पर बीईएल के निकट सुखरों नदी पर 300 मीटर स्पान डबल लेन पुल का सुरक्षात्मक कार्य। 


2 करोड़ 36 लाख 87 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 90 मीटर स्पान ग्रास्टनगंज पुल के सुरक्षात्मक कार्य। 


2 करोड़ 70 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 100 मीटर स्पान गूलर पुल के सुरक्षात्मक कार्य।  


4 करोड़ 87 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी पर 100 मीटर स्पान आरसीसी गार्डर पुल के सुरक्षात्मक कार्य।


 18 करोड़ 25 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित।

 चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के किलोमीटर 1-12 में सुदृढ़ीकरण कार्य। 


*मुख्यमंत्री की घोषणाएं* 


1-  विकासखण्ड दुगड्डा के मेरठ -पौड़ी राजमार्ग के कि०मी० 138 से लालपुर-कलालघाटी-नयाबाद-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग का डी०बी०एम० एवं बी०सी० द्वारा सुदृढीकरण कार्य कराया जायेगा।


2- कोटद्वार में खड़क सिंह के घर से रजनी देवी के घर तक तथा चिल्लर खाल तिराहे से लोकमणिपुर की ओर बहादुर सिंह के घर तक सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना में पाइपलाईन बिछाने का कार्य किया जायेगा।


3- सिंचाई खण्ड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्रातंर्गत के मालन फीडर की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जायेगा।


4- कोटद्वार में मालन नदी पर निर्मित बायी मालन नहर के साइफन सिल्ट इजेक्टर एवं आउटलेट वेल की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जायेगा।


5- राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (एस०डी०एम०एफ०) क्षेत्रातंर्गत कोटद्वार में खोह नदी के बांये तट पर स्थित ग्राम बिशनपुर की बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जायेगा।

  डोईवाला : 


विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला द्वारा बुलावाला में 1800 मीटर एवं जॉली ग्रांट वार्ड पांच में 1100 मीटर सड़क निर्माण का उद्घाटन किया गया.

उन्होंने बुल्लावाला क्षेत्र में विगत वर्षों से चली आ रही सड़क निर्माण की मांग को पूरा करते हुए रु  49.73 लाख लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास किया ।

doiwala MLA Brij bhushan gairola


 जॉलीग्रांट क्षेत्र में वार्ड 05 में रु 38.45 लाख रुपये की लागत से होने वाली कार्य का शिलान्यास किया। 


कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ताडियाल जी, मनीष 'प्रधानी जी परमिन्द्र सिंह (बाबु) शर्मा मण्डल अध्यक्ष रामजी काम शनी ललित पन्त, जय जोश, शिव प्राद सती, जसविन्दर  डॉली , विजेन्द्र राणा,  असवाल, रामेश डोभाल ,सम्पूर्ण रावत आदि उपस्थित रहे।

 ऋषिकेश:

 चंद्रभागा नदी से वार्ड नंबर 7 मायाकुंड के बाहर चंद्रभागा नदी से लगभग 100 से अधिक अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य  नगर निगम ऋषिकेश द्वारा गतिमान है। 

illegal encroachment and water logging problem removed by nagar nigam rishikesh


अवैध अतिक्रमण अभियान में पुलिस प्रशासन की ओर से घाट चौकी इंचार्ज विनेश कुमार और उनकी टीम मौजूद रहे जबकि नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा सफाई नायक अजय बागड़ी और पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

साथ ही आगामी मानसून सत्र में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा परशुराम चौक से हीरालाल मार्ग  तक नाला निर्माण एवं सीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

 विगत वर्षों में इस स्थान पर सर्वाधिक जल भराव होने के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। 

वर्तमान में मानसून सत्र से पहले ही लगभग 11 लाख रुपए से नाला निर्माण एवं लगभग 34 लाख की राशि से सीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है ताकि जल भराव की समस्या का निस्तारण किया जा सके।


 शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कार्य का निरीक्षण किया गया तथा समय बाद रूप से कार्य संपन्न करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

 मौके पर नाला सफाई के साथ ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए।


इस दौरान श्री राम कुमार संगल पार्षद गंगा विहार, श्री दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम, श्री अमन कुमार सहायक नगर आयुक्त, प्रभु नौटियाल अवर अभियंता नगर निगम तथा संस्था के ठेकेदार आदि मौके पर उपस्थित रहे।


 


डोईवाला:

आज परवादून जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन कर परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय, डोईवाला में महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन किया गया । 

संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना,महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए संघर्ष करना व " नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना हमारी प्राथमिकता " 


जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव पद पर पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है । जिला कार्यकारिणी का जल्द विस्तार करते हुए ऊर्जावान व ईमानदार कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए मा० मल्लिकार्जुन खड़गे, मा० राहुल गांधी व मा० करन माहरा की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे । 


परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि वह सभी के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं । आज भी जनता को मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है । सभी को मिलकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करने के साथ कांग्रेस संगठन की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का काम करना होगा । 

जिला कार्यकारिणी में सक्रिय पदाधिकारियों को पुनः ज़िम्मेदारी सौंपी गई व नए ऊर्जावान पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है । साथ ही सभी को संगठनात्मक कार्य आवंटन भी किया गया ।

प्रत्येक महीने के आखरी रविवार को जिला मासिक बैठक तय की गई है । 


पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि आज सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है,संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है । हम सभी को संघठित होकर जनता के लिए संघर्ष करने की जरूरत है ।


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि सभी को मिलकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करना होगा । संगठन द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्ष किया जा रहा है  । आगामी पंचायत चुनावों के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।


कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुट होकर आगामी पंचायत चुनावों में अपनी सहभागिता देने का प्रण लेना होगा । संगठन द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है ।


कार्यक्रम में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,मंडल अध्यक्ष देवराज सावन,साजिद अली,राजेन्द्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।


नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव,जिला सचिव व विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची संलग्न है ।






 

आज का राशिफल

*दिनांक:- 26/05/2025, सोमवार*

चतुर्दशी, कृष्ण पक्ष,

ज्येष्ठ

rashifal today 26 मई 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *पितृकार्य अमावस्या 


*शशिमोहन दास तिरोभाव दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


दृष्टिपुतं न्यसेत्पादं वस्त्रपूतं पिबेज्जलम् ।

शास्त्रपूतं वदेद्वाक्यं मनःपूतं समाचरेत् ।।

।। चा o नी o।।


  हम अपना हर कदम फूक फूक कर रखे. हम छाना हुआ जल पिए. हम वही बात बोले जो शास्त्र सम्मत है. हम वही काम करे जिसके बारे हम सावधानीपुर्वक सोच चुके है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


शरीरवाङ्‍मनोभिर्यत्कर्म प्रारभते नरः ।,

न्याय्यं वा विपरीतं वा पञ्चैते तस्य हेतवः॥,


मनुष्य मन, वाणी और शरीर से शास्त्रानुकूल अथवा विपरीत जो कुछ भी कर्म करता है- उसके ये पाँचों कारण हैं॥,15॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

शत्रु सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर होगा। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें। आर्थिक तंगी रहेगी।


🐂वृष

पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा।


👫मिथुन

पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें। गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।


🦀कर्क

यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी। सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।


🐅सिंह

पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। किसी की आलोचना न करें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।


🙍‍♀️कन्या

रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे।


⚖️तुला

ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं।


🦂वृश्चिक

लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें। व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी।


🏹धनु

राजमान प्राप्त होगा। नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएँ रह सकती हैं। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें।


🐊मकर

पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।


🍯कुंभ

पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।


🐟मीन

बेचैनी रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 जनपद उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ क्षेत्रांतर्गत बनचौरा, नैनबाग के पास ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।



आज दिनांक 25 मई 2025 को थाना धरासू के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बनचौरा, नैनबाग रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।


सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


उक्त वाहन *(UK10CA 0592 ट्रक)* बनचौरा नैनबाग के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 07 मीटर नीचे सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त ट्रक में चार व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, शेष तीन व्यक्ति ट्रक के अंदर ही फंसे हुए थे जिन्हें SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर तत्काल घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया।


 *घायल व्यक्तियों का विवरण* 

1.चंदन महतो पुत्र श्री सुग्रीव महतो निवेश बैरिया विवारी टोला बेतिया बिहार।

2.वीर महतो पुत्र श्री लक्ष्मी महतो उम्र 50 वर्ष निवासी लालगढ़ बेतिया बिहार।

3.प्रकाश चौहान पुत्र श्री अतर सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कंड़ीसौड़ थाना छाम टिहरी।


 *मृतक का नाम* 

संजय थापा पुत्र श्री गोकुल थापा उम्र 44 वर्ष निवासी थारवाली आर्केडिया ग्रांट मोहल्लेवाला देहरादून।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.