Halloween party ideas 2015


मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति।



मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोडा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण किये जाने हेतु 95.84 लाख तथा गांधी इण्टर कालेज पनुआनौला में 04 कक्षो के निर्माण किये जाने हेतु 99.95 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सडक सुधारीकरण व डामरीकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शैड के निर्माण किये जाने की घोषणा को मसूरी शहीद स्मारक समिति द्वारा किये गये अनुरोध पर संशोधित करते हुए मसूरी शहीद स्थल से लगी भूमि पर उत्तराखण्ड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाए जाने की स्वीकृति  प्रदान की है। 



 

          राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलाढूंगा भीमताल विद्यालय मैदान 28 मीटर लंबाई 15 मीटर चौड़ाई मैदान में रंगीन टाइल लग  चुकी है संपूर्ण कार्य समाप्त हो चुका है।

after 51 years school got interlocking tiles


 बहुत सुंदर लग रहा है विद्यालय का मैदान जहां एक तरफ मिट्टी हुआ करती थी धूल उड़ती रहती थी मैदान के पत्थरों से बच्चों को ठोकर लगती थी  विद्यालयों के सभी कमरों पर मिट्टी ही मिट्टी हो जाया करती थी ।

 विद्यालय प्रशासन परेशान था आज विद्यालय परिवार तथा  बच्चे  खुश हैं प्रधानाचार्य श्रीमानआर एस खपा संकुल प्रभारी श्रीमान ललित मोहन बेलवाल जी पूर्व वरिष्ठ सहायक श्रीमान दीपक शर्मा ललित मोहन तिवारी कपिल कुमार तिलारा प्रमोद कुमार त्रिपाठी श्रीमती दीप्ति दीगारी नीलम पांडे नीरज देवतुल्य ध्यान सिंह नेगी श्रीमती सुमन त्रिपाठी जी श्रीमती मंजू जोशी जी विक्रम कुमार   तथा ग्राम प्रधान चिराग बोरा जी ग्राम प्रधान देवराम जी हीरा सिंह संभल जी ललित मोहन संभल जी लक्ष्मण सिंह संभल जी कैलाश संभल जी महेश संभल पूरन संभल गोधन संभल दीवान संभल  भवन लाला जी द्वारा समाज सेबी हेमंत गौनिया का धन्यवाद किया है   समाजसेवी  हेमंत गोनिया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती बेला तोलिया जी से इस कार्य के लिए ₹5 लाख  रुपए की स्वीकृति कराई थी समाजसेवी हेमंत गोनिया ने उनका तथा जिला पंचायत के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है  तथा समाजसेवी हेमंत औनिया द्वारा यहीं पर प्राइमरी विद्यालय पर भी विद्यालय की दीवार वह गेट लगाया गया है  और भी जिले नैनीताल के कई विद्यालयों पर विकास कार्य कराए जा  रहे हैं यही उनका संकल्प है यही उन्होंने जीवन का लक्ष्य बनाया है तथा हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी नहीं मदद नहीं हम सांसद निधि विधायक निधि जिला पंचायत निधि जिला न्यास मंच निधि जिलाधिकारी निधि तथा समाज की बड़ी एन जी ओ  से कई विद्यालयों को मदद कराते हैं जिला नैनीताल के कई विद्यालयों पर हमने मदद की  है  तथा हम लोग 15 अगस्त 26 जनवरी बाल दिवस 31st होली दीपावली खेल महाकुंभ खेल उदयमान पर भी बच्चों को चॉकलेट बिस्किट फ्रूटी केक समोसे ब्रेड पकोड़ा भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराते हैं हर वर्ष विद्यालयों पर रंगाई पुताई दरवाजे खिड़की लाउडस्पीकर मेज कुर्सी स्वेटर जूते बैग मोजे रुमाल स्वेटर कॉपियां और पेंसिल ज्योमेट्री बॉक्स खेल सामग्री पानी की टंकी  टुल्लू पंप अन्य सामान भी जो सरकार से नहीं मिलता वह उपलब्ध कराते हैं अभी अप्रैल और मार्च माह में हमने 2000 बच्चों को 2 लाख का खाद्य सामग्री भी वितरित की थी जिसका हमारे पास प्रमाण है लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य होते रहते हैं यह सब मेहनत और ईमानदारी का फल है तभी सबकी मदद हो जाती है समाज का हर वर्ग समाज हित पर  जुड़कर इस तरह सामाजिक कार्य में सहयोग व दान कर सकता है और इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों की अधिक से अधिक मदद हो सके कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें सकते हैं

 

CM Dham iand  media incharge congress mahrishi


आज उत्तराखंड के परम सम्मानित मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से देहरादून मुख्यमंत्री निवास में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि जी एवं पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह जी ने शिष्टाचार भेंट की और जनहित से जुड़े कुछ मुद्दों पर विचार किया।

 अयोध्या / लखनऊ :



पूर्व उपनिदेशक सूचना उत्तर प्रदेश एवं मा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता डॉ मुरलीधर सिंह ने प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवा नियोजन मंत्री से उत्तर प्रदेश सचिवालय में मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं उनके पुराने छात्र जीवन के साथी श्री अनिल राजभर  से  मुलाकात के दौरान उन्होंने अयोध्या पब्लिक द्वारा लिखित पुस्तक नई पूजा पाठक एवं अयोध्या की कथा भी भेंट किया।

श्री मुरलीधर  उत्तर प्रदेश सरकार में पहले मुख्यमंत्री मीडिया सेल के प्रभारी थे और अब  माननीय उच्च न्यायालय में  अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे है।.

  श्री  राजभर  वाराणसी के मूल निवासी तथा छात्र जीवन उनका शिवपुरी में और उदय प्रताप कॉलेज में गुजारा है. 

उस समय समय श्री सिंह भी उदय प्रताप कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तथा छात्र यूनियन के महामंत्री भी थे श्री राजभर  श्रम एवं सेवा नियोजन के मंत्री रहे हैं.

 श्री मुरलीधर  द्वारा सभी के कल्याण के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देशन में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त करने के लिए नीति बनाई जा रही है।

इस पर श्री सिंह ने कि भारतीय संविधान गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करता है ।

इसलिए नियमानुसार समाज के सभी वर्गों के लोगों को आउटसोर्सिंग पर नियुक्त किया जाए ,आरक्षण दिया जाए एवं महिलाओं को कम से कम 33% आरक्षण प्रदान किये जायें जिससे सरकार की छवि भी बेहतर होगी और इसके दीर्घकालिक परिणाम होंगे ।

 *एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार*


*भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई*


उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

 सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आज देहरादून  स्थित पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईएसबीटी  चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


शिकायतकर्ता द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि एक भूमि विवाद की जांच चौकी प्रभारी के पास लंबित है, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर एक्ट  लगाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सतर्कता अधिष्ठान ने गुप्त जांच के बाद तत्परता से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पिछले तीन सालों में अब तक 150 से ज्यादा आरोपियों को धामी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेज चुकी है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प पर दृढ़ है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता का शोषण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।

 *श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी  दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण को पहुंचे बदरीनाथ धाम*

* *देश के सैनिकों के नाम श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में की पूजा-अर्चना महाभिषेक पूजा संपन्न की* 

•  *ज्योर्तिमठ में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज एवं बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद।

• *बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पहुंचे ज्योर्तिमठ के बाद श्री बदरीनाथ धाम।* 

• *ज्योर्तिमठ एवं बदरीनाथ धाम में भब्य स्वागत।* 

ज्योर्तिमठ/ श्री बदरीनाथ/ गोपेश्वर: 



श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी  दर्शन पूजा -अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण हेतु आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। यहां पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों तथा हकहकूकधारियों ने उनका तथा उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का फूलमालाओं परंपरागत वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं से भब्य स्वागत किया।


श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन पूजा-अर्चना के बाद  उन्होंने बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां यात्रा व्यवस्थाओंं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्थाओंं को अधिक चुस्त दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिये। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं निजी  सचिव प्रमोद नौटियाल बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।


 इससे पहले आज ही बुधवार को *बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ  में दर्शन किये तथा देश के सैनिकों के नाम  महाभिषेक पूजा संपन्न की देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की।एवं  बीकेटीसी यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ  का निरीक्षण किया* उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पूजा में शामिल हुए।


श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में पूजा-अर्चना, तथा निरीक्षण पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती से ज्योर्तिमठ स्थित मठ में भेंट की तथा आशीर्वाद लिया तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।


 बीते  सोमवार 12 मई  को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये यात्रा व्यवस्थाओं  का निरीक्षण किया था मंगलवार 13 मई  को यात्री विश्राम गृह गुप्तकाशी  सहित श्री विद्यापीठ फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया इसके पश्चात  इसी दिन रात्रि को बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ज्योर्तिमठ पहुंचे 

तथा  ज्योर्तिमठ में भी आज बुधवार सुबह बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष का पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल -दमाऊं आदि  के साथ फूल मालाओं से भब्य स्वागत हुआ स्वागत करनेवालों में भाजपा नेता सुभाष डिमरी,मंडल अध्यक्ष अमित सती, देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी,रमेश कुनियाल, मोहित चंदोला,सभासद ललिता देवी, सभासद प्रवेश डिमरी सहित कार्यकर्तागण शामिल थे।


 श्री नृसिंह बदरी के दर्शन कर देश के सैनिकों के नाम महाभिषेक पूजा में शामिल हुए।

यात्री विश्राम गृह ज्योर्तिमठ का निरीक्षण किया  तथा बीकेटीसी ज्योर्तिमठ कार्यालय का निरीक्षणकर अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण प्रबंधक भूपेंद्र राणा, आचार्य वाणी विलास डिमरी अतुल डिमरी, श्री नृसिंह मंदिर पुजारी सुशील सहित सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।



 बीकेटीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीकेटीसी अध्यक्ष ने  11  मई रविवार प्रात: को सर्वप्रथम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थिति मंदिर समिति के चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह  का निरीक्षण किया ।इसी दिन देवप्रयाग एवं डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर, कलियासौड़- धारी देवी सहित रूद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण कर उखीमठ पहुंचे थे

बीकेटीसी  अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी एवं  उपाध्यक्ष  ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण  आज भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन आरती में शामिल होंगे।


15 मई गुरूवार को बीकेटीसी अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल की प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे रावल सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट , अमित बंदोलिया महाभिषेक पूजा संपन्न करेंगे।


 आज बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष ने बदरीनाथ धाम में  निर्माण कार्यों तथा यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया दर्शन पंक्ति में तीर्थयात्रियों की कुशल क्षेम मालूम की तथा सुझाव सुने। मंदिर परिसर, कार्यालय, तोसाखाना, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र,सीसीटीवी कक्ष, प्रसाद काउंटर,भोग मंडी, तप्तकुंड, गांधी घाट तथा ब्रह्म कपाल क्षेत्र का भी निरीक्षण तथा बदरीनाथ मास्टर प्लान का अवलोकन किया।  पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़ी ऐजेंसियों के अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम तथा माणा में आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी ली।


 तप्तकुंड क्षेत्र में श्री बदरीश पंडा पंचायत पदाधिकारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष से भेंट की तथा उनका अभिनंदन किया।इस दौरान दोनों  बीकेटीसी उपाध्यक्ष एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल  एवं  अधिकारीगण भी

निरीक्षण में साथ रहे एवं व्यवस्थाओं से अध्यक्ष को अवगत कराया।


15 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ धाम से वापस देहरादून पहुंचेगे।

भ्रमण के दौरान पीआरओ अजय जी,श्रेयांस द्विवेदी, आर्किटेक्ट अजीत, भी साथ है।


बदरीनाथ धाम में  बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी,  जिला पंचायत सदस्य देवीदत्त जोशी,भाजपा नेता विनोद नवानी सहित धीरज मोनू पंचभैया, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, भास्कर पांडेय आदि मौजूद थे।

 *मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का  किया गया भव्य आयोजन*

shaury tiranga yatra  in leadership of CM Dhami


 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही। हजारों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।




मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।


मुख्यमंत्री ने  कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहाँ का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को प्रत्येक वर्ष मनाए जाने का आह्वान किया।


इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री बृज भूषण गैरोला, श्री भरत चौधरी, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद श्री तरुण विजय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, दर्जाधारी रजनी रावत, डॉ. देवेंद्र भसीन, श्री श्याम अग्रवाल मौजूद थे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.